अनुच्छेद 370 पर विचार गोष्ठी आज

बालाघाट. राष्ट्रीय विचार मंच की संयोजिका श्रीमती लता एलकर ने बताया कि 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को हटाकर केन्द्र सरकार ने एक इतिहास को रचा था. वास्तव में अनुच्छेद 370 के हटाये जाने के बाद के कश्मीर और हटाये जाने के पहले के कश्मीर को भलीभांती जानना एवं समझना बेहद आवश्यक है. जिसकों लेकर अनुच्छेद 370 पर एक परिचर्चा का आयोजन आज  22 सितम्बर रविवार को दोपहर 2 बजे नूतन कला निकेतन में किया गया है. जिसमें मोदी सरकार में पर्यटन एवं संस्कृती मंत्री प्रहलाद पटेल प्रमुख वक्ता के रूप में शामिल होंगे. विचार गोष्ठी का उद्देश्य सरकार में मंत्री प्रहलादसिंह पटेल, जिन्होने लद्दाख एवं कश्मीर के जनजीवन को करीब के देखा एवं समझा है के माध्यम से आमजनमानस को अवगत करवाना हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. एल. सी. जैन सेवानिवृत्त प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय एवं कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि महेश खजांची, सुशील जैन, मा. गुड्डू मलिक मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम प्रभारी रूपकुमार बनवाले, श्रीमती भारती पारधी, श्रीमती मौसम हरिनखेरे, सुरजीतसिंह ठाकुर, गजेन्द्र भारद्वाज ने सभी गणमान्य नागरीकों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है.  

Web Title : A SYMPOSIUM ON ARTICLE 370 TODAY