आयुष मंत्री कावरे के गृह पंचायत ने की मिसाल कायम, सरपंच सहित 15 पंच महिलायें निर्विरोध निर्वाचित,महिला पंचायत प्रतिनिधियों के साथ किया जायेगा ग्राम का विकास-कावरे

बालाघाट. बालाघाट जिले और संभवतः प्रदेश की पहली ऐसी पंचायत होगी, जहां निर्विरोध सरपंच से लेकर उपसरपंच और पंच तक सभी महिलायें निर्वाचित हुई है. हालांकि अधिकारिक घोेषणा होना बाकी है, लेकिन एकल नामांकन के कारण, यह पूर्व निर्धारित हो गया है कि प्रदेश शासन के आयुष मंत्री के गृहग्राम बघोली पंचायत का प्रतिनिधित्व पूरी महिलायेें करेगी. जिसको लेकर 6 फरवरी को पंचायत के नामांकन के अंतिम दिन आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने इसकी अधिकारिक जानकारी प्रेस से साझा की. बघोली पंचायत में सरपंच से लेकर उपसरपंच और महिला पंचो का निर्विरोध, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे की पहल और गांव के बुजुर्ग, पुरूष, युवा और महिलाओं के आपसी सामंजस्य से ही संभव हो सका है.

मध्यप्रदेश में 8 साल बाद होने वाले पंचायत चुनाव के तहत 6 जून सोमवार को पंचायत स्तर के सभी पदो के उम्मीदवारी के लि नामांकन भरने का अंतिम दिन था. जहां पर सभी पंचायतो में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए हर वार्ड, पंचायत, क्षेत्र से पद के लिए कई उम्मीदवारों ने नामांकन भरे, लेकिन मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे के गृहग्राम बघोली पंचायत में ग्राम के गणमान्य बुजुर्गों एवं आम नागरिकों के साथ तीन घंटे के विचार-विमर्श और समन्वय के पश्चात सभी ने एक मत होकर निर्णय लिया कि यहां पर महिला सरपंच, उपसरपंच एवं ग्राम के सभी वार्ड में सभी पंच महिला होगी. यही कारण था कि किसी अन्य ने किसी भी वार्ड या पद के लिए दूसरा फार्म नहीं भरा और पूरी पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हो गई. इन पंक्तियों के लिखे जाते समय तक यह मध्यप्रदेश के भीतर पहली पंचायत है जो पूर्ण रूप से महिला सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करते हुए पूरी पंचायत बॉडी महिला ही निर्वाचित हुई है.

ग्राम बघोली में निर्विरोध निर्वाचित महिला पंचायत बॉडी में सरपंच श्रीमती पुष्पा शरद बाहेश्वर, उपसरपंच श्रीमती मोहेश्वरी खांजरे, उपसरपंच, वार्ड क्रमांक क्रमांक 01 भविंद्रा ओमप्रकाश मदनकर, वार्ड क्रमांक 02 से श्रीमती पंचशीला महेश मड़ावी, वार्ड क्रमांक 03 श्रीमती जशवंती श्याम पंचेश्वर, वार्ड क्रमांक 04 श्रीमती सीता नंदलाल पंचेश्वर, वार्ड क्रमांक 05 श्रीमती हेमलता राजकुमार पंचेश्वर, वार्ड क्रमांक 06 से श्रीमती उर्मिला श्रवण बाहेश्वर, वार्ड क्रमांक 07 से श्रीमती मंजू जितेन्द्र पंचेश्वर, वार्ड क्रमांक 08 से श्रीमती ममता लखन जामरे, वार्ड क्रमांक 09 से श्रीमती यशवंती कैलाश पंचेश्वर, वार्ड क्रमांक 10 से श्रीमती प्रीति सरोज पंचेश्वर, वार्ड क्रमांक 11 से श्रीमती मोहेश्वरी स्व. रेखलाल खांजरे, वार्ड  क्रमांक 12 से श्रीमती आशा संजीव कावरे, वार्ड क्रमांक 13 से करूणा गौरीशंकर बाहेश्वर, वार्ड क्रमांक 14 श्रीमती अंजना लिखीराम बाहेश्वर, वार्ड क्रमांक 15 से हेमलता सेवक पांचे, निर्विरोध निर्वाचित हुई है. हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है.

जिसको लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रारंभ से ही महिला सशक्तीकरण को प्राथमिकता देते आ रहे हैं यही कारण था कि उन्होंने चुनाव पूर्व घोषणा की थी, कि जिन पंचायतों में पूरी पंचायत बॉडी महिला निर्विरोध निर्वाचित होती है तो राज्य सरकार उन्हें विशेष रूप से एक बड़ा आर्थिक पैकेज देकर सम्मानित करेगी. मेरा और ग्राम बघोली का सौभाग्य है कि ग्राम के सम्मानित नागरिक एवं बुजुर्गों के आपसी सहमति एवं चुनाव लडने वाले प्रतिनिधियों की समझदारी के कारण बघोली की पूरी पंचायत महिला होने के साथ निर्विरोध निर्वाचित हुई है. इससे समय और धन दोनों की बचत होने के साथ यह भी संदेश गया कि इस ग्राम के नागरिक सरकार की योजनाओं को समझकर उनका लाभ लेने पर विश्वास करते हैं.  

मेरा प्रयास होगा कि नई पंचायत महिला बॉडी जो भी प्रस्ताव ग्रामीण विकास का उनके समक्ष लेकर आयेंगी उसे स्वीकृत कराकर बालाघाट जिला ही नहीं अपितु संपूर्ण मध्यप्रदेश के नक्शे में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में बघोली अपनी अलग पहचान बनाएगा.  

इस उपलब्धि पर ग्राम के सम्मानित नागरिक राजकुमार कावरे, विनोद शर्मा, राजेन्द्र ठाकुर, भीवराम डहारे, वामन उईके सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने निर्विरोध निर्वाचित पंचायत बॉडी के सदस्यों को बधाई देते हुए अपेक्षा की है कि यह सभी अपने पद का दायित्व गंभीरता के साथ निभाते हुए ग्राम बघोली के सर्वांगीण विकास में अपना रचनात्मक एवं सकारात्मक योगदान देकर पूरे प्रदेश में इस ग्राम पंचायत की एक अलग पहचान बनाएंगे. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर भी कुछ लोगों के द्वारा जो टीका टिप्पणी की गई वह उनके संकीर्ण मानसिकता का परिचय है क्योंकि निर्विरोध निर्वाचन आपसी सहमति और सामंजस्य के पश्चात ही संभव होता है.  

कंकर मुंजारे का लोकतंत्र का ज्ञान नहीं-कावरे

गृहग्राम की पंचायत की पूरी बॉडी महिला प्रतिनिधि के हाथो में निर्विरोध निर्वाचित होने आयोजित प्रेसवार्ता में एक सवाल के जवाब मेें उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को बोलने की आदत है, जिनमेें लोकतंत्र का भाव और ज्ञान नहीं है, वही ऐसी बात करते है.


Web Title : AYUSH MINISTER KAVRES HOME PANCHAYAT SET AN EXAMPLE, 15 PANCH WOMEN, INCLUDING SARPANCH, ELECTED UNOPPOSED, VILLAGE DEVELOPMENT WILL BE DONE ALONG WITH WOMEN PANCHAYAT REPRESENTATIVES