अब्दुल कलाम शक्ति केंद्र की विस्तारक योजना बैठक संपन्न, भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से देश में सत्तर प्रतिशत भू-भाग पर भाजपा की सरकारें-गौरीशंकर बिसेन

बालाघाट. संगठन शिल्पी, कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष में भाजपा, संगठन के काम के विस्तार को लेकर कार्य कर रही है, संगठन पर्व के अंतर्गत सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हर मंडल को स्वावलंबी और हर बूथ को सक्षम एवं डिजिटल बनाने का संकल्प लिया है. जनसंघ से लेकर आज तक भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का प्रतिफल है कि आज पूरे देश में सत्तर प्रतिशत भू-भाग पर भाजपा की सरकारें हैं. यह बात कल राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन शहर के वार्ड क्र 4 के अब्दुल कलाम शक्ति केंद्र में विस्तारक योजना के तहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष आदिल खान के निज निवास में आहूत बैठक में कहीं. बैठक में विस्तार पूर्वक पार्टी की आगामी कार्य योजनाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया. वहीं पार्टी की रीति, नीति और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. साथ ही साथ ही नगर केंद्र के जिलेदार कार्यकर्ताओं को विस्तारक योजना के तहत जिम्मेदारी दी गई.  

इस अवसर पर नवनियुक्त अल्पसंख्यक मोर्चे के नगर अध्यक्ष आदिल खान एवं जिला मंत्री फिरोजा मीर का फूल-माला भेंटकर स्वागत किया गया. इस बूथ विस्तारक योजना की बैठक में प्रमुख तौर पर मंडल  विस्तारक भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय देवनाथ बिसेन, नगर केंद्र विस्तारक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनीश मेनन, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, जुगनू जयसवाल, भारत चौधरी, यासीन खान, निसार भाई, नासिर भाई, फिरोजा मीर, रियाज अहमद, नईम भाटी, मोबीन खान सोहेल खान, अफसर बैग समेत भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे.


Web Title : ABDUL KALAM SHAKTI KENDRAS EXPANSION PLAN MEETING CONCLUDES, BJP GOVERNMENTS ON 70 PER CENT OF THE LAND IN THE COUNTRY WITH THE HARD WORK OF BJP WORKERS GAURISHANKAR BISSEN