36 दिव्यांग बच्चों को बांटे गए सहायक उपकरण

कटंगी (कमलकिशोर राऊत). सर्व शिक्षा अभियान के जिला मिशन संचालक एवं कलेक्टर के निर्देशन मंे सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चो की औपचारिक पहचान, चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर के उपरांत आवश्यक उपकरण के लिए चिन्हांकित सीडब्लूएसएन बच्चो को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिमको) जबलपुर के सहयोग से कटंगी में 22 जून मंगलवार को विकासखण्ड कटंगी 36 विद्यार्थियों को सहायक उपकरण बांटे गये.

विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक टामलाल सहारे की अध्यक्षता एवं जनपद पंचायत कटंगी अध्यक्ष प्रभा बिसेन के विशेष आतिथ्य में उपकरण वितरित किये गये. इस दौरान एलिम्को टीम ने रवि प्रकाश एंव धीरज कुमार तथा सहायक परियोजना समन्वयक श्रीश थानथराटे मौजूद थे. जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रभा बिसेन ने दिव्यांग विद्यार्थी इन्द्रकुमार, वैष्णवी, राबिया, मानसिंह, जय सलामे एवं शिवानी को अपने हस्ते उपकरण प्रदान किये गये. विद्यार्थियों को ट्रायसिकल एवं श्रवण यंत्र का वितरण किया गया. इस दौरान कुछ नए विद्यार्थियों ने भी उपकरण के लिए आवेदन किये है. इस शिविर में लोचनलाल पटले, रमेश भगत, शैलेन्द्र शर्मा, श्रीमती दुर्गेशनंदनी टेकाम, विजय बिसेन, मीना पटले, लक्ष्मीप्रसाद नगपुरे, चंद्रकांत कुंभारे, विजय वासनिक, हेशकुमार पारधी का विशेष योगदान रहा.


Web Title : ACCESSORIES DISTRIBUTED TO 36 DIFFERENTLY ABLED CHILDREN