सजा की भनक लगने पर न्यायालय से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बालाघाट. 10 अप्रैल को एक अपराधिक मामले में न्यायालय द्वारा सजा सुनाए जाने की भनक लगने के बाद न्यायालय से पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपी राजेश लिल्हारे को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसे पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया है.  गौरतलब हो कि कोतवाली थाना में राजेश लिल्हारे और उसके बेटे देवेन्द्र लिल्हारे के खिलाफ दिनेश लिल्हारे की हत्या करने के मामले मंे कोतवाली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था. जिसमें पुलिस ने आरोपी पिता, पुत्र को गिरफ्तार करने के बाद माननीय न्यायालय मंे पेश किया था और मामले की संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया था. जिसमें विचारण के उपरांत माननीय न्यायालय ने 10 अप्रैल को दिनेश लिल्हारे की डंडे से पीटकर हत्या किए जाने के मामले में आरोपी पिता राजेश लिल्हारे और पुत्र देवेन्द्र लिल्हारे को दोषी पाते हुए सश्रम कारावास और अर्थदंड की सजा से दंडित करने का आदेश दिया था. माननीय न्यायालय से सजा दिए जाने की जानकारी के बाद राजेश लिल्हारे, न्यायालय परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. हालांकि पुत्र देवेन्द्र लिल्हारे को पुलिस ने जेल भिजवा दिया था, लेकिन न्यायालय से पुलिस को चकमा देकर फरार हुए अपराधी को पकड़ना, पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी. जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को न्यायालय परिसर से फरार हुए अपराधी राजेश लिल्हारे के बारे में विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली. जिसके बाद एएसआई राजू दाहिया, प्रधान आरक्षक राहुल गौतम, जितेंद्र यादव, आरक्षक गजेंद्र माटे, शहजाद खान, मनीजर मरकाम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर अपराधी राजेश लिल्हारे को गड्ढा मोहल्ला, रेलवे पटरी के पास से गिरफ्तार किया.  


Web Title : ACCUSED ESCAPES FROM COURT AFTER GETTING A WHIFF OF SENTENCE