तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने बस और मोटर सायकिल पर कार्यवाही

बालाघाट. यातायात विभाग द्वारा गत दिवस न्यायालय मार्ग पर तेज रफ्तार में चल रही बस और शराब के नशे में वाहन चला रहे मोटर सायकिल चालक के खिलाफ कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया है.

बताया जाता है कि यातायात प्रभारी के साथ हमराह स्टॉफ जब पेट्रोलिंग कर रहा था. इस दौरान न्यायालय के सामने से तेज रफ्तार में जा रही एस कुमार्स की बस क्रमांक एमपी 50 पी 1668 को रोककर उसे जब्त किया. इसके अलावा रानी अवंतीबाइ चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 50 एमएल 6156 के चालक वारासिवनी थाना अंतर्गत सिकंद्रा निवासी राजकुमार पिता सुद्दुलाल नगपुरे, शराब के नशे में वाहन चला रहा था. दोनो ही मामले में यातायात पुलिस ने कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया है. वहीं बस मालिकों से अपील की है कि न्यायालय रोड से जयस्तंभ, पुलिस लाईन रोड, गर्रा नाका तक बसें कहीं भी खड़ी और प्रेशर हार्न का उपयोग ना करें तथा धीमी गति से वाहन चलाये.  


Web Title : ACTION ON SPEEDING AND DRUNK DRIVING BUS AND MOTORCYCLE