व्यसन मुक्ति क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए होगी व्यसन मुक्ति कार्यशाला, मंत्री पटेल से कार्यशाला में शामिल होने प्रांत प्रमुख धनेंद्र हनवत ने मांगा समय

बालाघाट. आरोग्य भारती व्यसन मुक्ति आयाम महाकौशल प्रांत के प्रांत प्रमुख एवं भारत सरकार के राष्ट्रीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास सलाहकार धनेंद्र हनवत ने बताया कि आगामी समय में व्यसन मुक्ति के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय व्यसन मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने भोपाल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के शासकीय आवास में भेट कर चर्चा की. जिसमें उनसे 16 अगस्त से 10 सितंबर के बीच की तिथि देने का आग्रह किया गया.  श्री हनवत ने बताया कि इस दौरान मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल को आरोग्य भारती व्यसन मुक्ति आयाम कार्यशाला पंचकुला हरियाणा में प्रकाशित स्मारिका भी भेंट की.  ज्ञात हो कि आरोग्य भारती संपूर्ण भारतवर्ष में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मानवीय एवं प्राकृतिक स्वास्थ्य वर्धन के लिए विभिन्न आयामों के अंतर्गत तथा वर्तमान में प्रचलित एवं स्थापित विभिन्न पद्धतियों के प्रति समान भाव लिए कार्यरत एक सेवाभावी संगठन है. जिसका उद्देश्य समाज का हर अंतिम व्यक्ति स्वस्थ हो.   


Web Title : ADDICTION DE ADDICTION WORKSHOP WILL BE HELD FOR SOCIAL WORKERS WORKING IN ADDICTION DE ADDICTION SECTOR