यूरिया खाने के बाद परिजनों को फोन लगाकर दी सूचना, खेत की झोपड़ी में बेेहोश मिला युवक

बालाघाट. जरेरा निवासी युवक ने खेत में यूरिया खाने के बाद परिजनों को इसी सूचना दी. जब परिजन खेत पहुंचे तो देखा कि युवक खेत में बनी झोपड़ी में बेहोश था. जिसे तत्काल परिजनो ने उपचारार्थ जिला चिकित्सालय मंे भर्ती कराया है. वहीं युवक के इस कदम उठायेे जाने के पीछे की ठोस वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है.

मिली जानकारी अनुसार भरवेली थाना अंतर्गत जरेरा निवासी लोकेश पिता हरिप्रसाद चौधरी, खेती किसानी का काम करता है, जो आज खेत गया था. जहां लोकेश ने यूरिया खाने की सूचना फोन पर मां को दी. जिसके बाद मां ने अपनी बहू और दो बेटों को दी. जब वह खेत पहुंचे तो देखा कि लोकेश खेत में बनी झोपड़ी में बेहोशी की हालत मेें पड़ा था. जहां से उसे एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया. इस मामले में अस्पताल तहरीर मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस नेे परिजनों ने बयान लेखबद्ध कर मामले की अग्रिम विवेचना के लिए जानकारी भरवेली पुलिस को दे दी है.


Web Title : AFTER EATING UREA, THE FAMILY MEMBERS WERE CALLED AND INFORMED, THE YOUTH WAS FOUND IN THE HUT OF THE FARM.