नक्सली हिंसा में मृतक सोनू टेकाम के परिवार को 05 हजार रुपये देने की घोषणा

बालाघाट. जिले की लांजी तहसील के अंतर्गत ग्राम पुजारीटोला-नेवरवाही के युवक सोनू टेकाम की नक्सलियों द्वारा मुखबिर होने के संदेह में हत्या कर दी गई थी. नक्सली हिंसा में मृत सोनू टेकाम की पत्नी हिरन बाई एवं उसके दो छोटे बच्चों के सामने रोजी रोटी एवं पेट पालने की समस्या हो गई थी. ऐसे में कोबरा बटालियन के जवान मदद के लिए सामने आये हैं और उन्होंने मृतक सोनू टेकाम के परिवार को गोद ले लिया है और उसके बच्चों की शिक्षा का इंतजाम कर रहे है. गणतंत्र दिवस समारोह में मृतक सोनू टेकाम की पत्नी हिरन बाई और उसके दोनों बच्चों को कोबरा बटालियन की ओर से पुस्तकें, कपड़े एवं अन्य सामग्री प्रदान की गई. आयुष मंत्री श्री कावरे को जब कोबरा कटालियन के जवानों के इस सराहनीय कार्य के बारे में पता चला तो उन्होंने तत्काल हिरनबाई एवं उसके बच्चों को अपने स्वैच्छानुदान मद से 05 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की है. मंत्री श्री कावरे ने कहा कि हिरनबाई को आगे भी हर संभव मदद की जायेगी. जिससे वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकेगी.


Web Title : ANNOUNCES 05,000 RUPEES TO FAMILY OF DECEASED SONU TEWORK IN NAXAL VIOLENCE