नशामुक्ति में जुटी महिलाओं के साथ मारपीट, पुलिस ने मोटर सायकिल नंबर पर दर्ज किया मामला, टीआई ने कहा अनुसंधान जारी, जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी

बालाघाट. बालाघाट में अवैध शराब का कारोबार जोरो पर है, लेकिन, शराब के अवैध कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही है, जिससे गांव में माहौल, खराब हो रहे है, ऐसे में महिलाएं आगे आकर ना केवल, अवैध शराब विक्रय बल्कि शराब पीने वालों को भी रोकने का काम कर रही है लेकिन, अब इनके साथ ही मारपीट होने लगी है. ऐसा ही एक मामला, गत दिवस नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 33 गायखुरी का है, जहां विगत महिनों से नशामुक्ति के तहत महिलाएं, वार्ड में शराब पिलाने और पीने को लेकर सख्ती से निपट रही है और इसके लिए वह गश्त करती है, इसी दौरान उनके साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है, इससे पूर्व महिलाओं से अभद्रता का मामला सामने आया था.  

दरअसल, नगर के वार्ड नंबर 33 की महिलाएं, करीब 6 महीने पहले से नशा मुक्ति अभियान चला रही है. लेकिन अब यह अभियान, उनके लिए चिंता का विषय बन गया है. चूंकि 12 अप्रैल की रात नशा कर रहे लोगों ने महिलाओं के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने वीडियो और फोटो के आधार पर मोटर सायकिल नंबर पर मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले का कहना है कि घटना का अनुसंधान किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियो की गिरफ्तारी की जाएगी.  नवजीवन नशा मुक्ति संगठन जो वैनगंगा नदी किनारे पर शराब पीने वालों को रोकने का काम करता है. वह रोज की तरह 12 अप्रैल की रात में गश्त कर रहा था. ऐसे में शराब पी रहे तीन लोगों को शराब पीने से रोका और शराब की बोतल खाली की. इसके बाद वो लोग भी वहां से लौट गए, लेकिन थोड़ी देर बाद वह तीनों युवक आए और महिलाओं पर लकड़ी से हमला कर दिया. इसमें दो महिलाओं को चोट आई है.  संगठन की प्रमुख पूर्णिमा राउत ने बताया कि इस हमले में संगठन की दो महिलाओं को चोटें आई है. इसमें पूर्णिमा को हाथ पर लगा है और हाथ पर सूजन है. वहीं, संगठन की एक अन्य महिला को भी चोट आई है.

नशा मुक्ति अभियान चला रही महिलाओं को लगता है कि उन्हें इस हमले में उन्हें सिर्फ डंडे से मारा गया है. हो सकता है कि अगला हमला चाकू से हो. ऐसे में संगठन की महिलाओं का मनोबल टूट रहा है और उनके घर के लोग उन्हें ये नशा मुक्ति का काम छोड़ने के लिए कह रहे है. ऐसी घटनाओं से रोज दर रोज महिलाएं कम भी हो रही है. लेकिन संगठन की प्रमुख पूर्णिमा राउत का कहना है कि अब कुछ भी हो जाए हम अपना काम जारी रखेगी.  इससे पहले दो मार्च की रात में भी इस तरह की वारदात सामने आई थी. इस दौरान महिलाओं से दो युवक नशे में धुत होकर अभद्रता कर रहे थे.  


Web Title : ASSAULT ON WOMEN ENGAGED IN DRUG DE ADDICTION, POLICE REGISTERED A CASE ON MOTORCYCLE NUMBER, TI SAID INVESTIGATION CONTINUES, ACCUSED WILL BE ARRESTED SOON