जनता चिटफंड कंपनियों में राशि निवेश करने से बचें, कलेक्टर, एसपी ने की लांजी प्रकरण में राशि जमा करने वाले निवेशकों से हेल्प डेस्क पर जानकारी देने की अपील

बालाघाट. पिछले दिनों लांजी क्षेत्र में रुपए डबल करने के मामले में आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई हैं. जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वह चिटफंड कंपनियों में राशि निवेश ना करें और  कम समय में राशि दोगनी करने या अधिक लाभ देने संबंधी प्रलोभन में ना आये. लांजी प्रकरण में जिन लोगों द्वारा राशि जमा की गई है, उनकी राशि उन्हें वापस दिलाई जायेगी. जिला प्रशासन द बैनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम्स अधिनियम, 2019 के तहत कार्यवाही कर रहा है. जिन लोगों ने भी इस प्रकरण में अपनी राशि निवेश की है वह अपने दस्तावेज के साथ लांजी एवं किरनापुर में एसडीएम कार्यालय, थाने और बालाघाट कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं एसपी कार्यालय में बनाई गई हेल्प डेस्क में राशि जमा करने संबंधी जानकारी 10 दिनों के भीतर प्रस्तुत करें. जिससे जिला प्रशासन ऐसे व्यक्तियों की राशि वापस करने की कार्यवाही कर सकेगा. लांजी हेल्पडेस्क में बी. पी. गोस्वामी के मोबाइल नंबर (9424766082) एवं किरनापुर में के रामशंकर पटेल मोबाइल नंबर (8305914244) को आम जन रुपये निवेश करने संबंधी दस्तावेजों के साथ जानकारी दे सकते हैं.


Web Title : AVOID INVESTING MONEY IN JANATA CHIT FUND COMPANIES, COLLECTOR, SP APPEAL TO INVESTORS WHO DEPOSITED THE AMOUNT IN LANJI CASE TO GIVE INFORMATION AT HELP DESK