बालाघाट में खुलेगा आयुर्वेदिक महाविद्यालय, युवाओं को जिले में मिलेगी आयुर्वेदिक शिक्षा, भाजपा ने सराहा तो कांग्रेस ने की आलोचना, आम लोगो की बजट को बताया बेहतर

बालाघाट. बुधवार को विधानसभा में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने सरकार का बजट पेश किया. जिसमें जिले में आयुर्वेदिक महाविद्यालय खोलने को स्वीकृति दी है. बालाघाट में आयुर्वेदिक महाविद्यालय खुलने से जिले सेे युवाओं को अब आयुर्वेदिक की पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ेगा बल्कि इससे जिले में आयुर्वेदिक ईलाज होने से लोगों को महंगे ऐलोपैथिक ईलाज से राहत भी मिलेगी. साथ ही लोगांे की आयुर्वेद ईलाज को लेकर रूचि भी बढ़ेगी. चूंकि बालाघाट जिला घने जंगलों से घिरा है, जहां आयुर्वेदिक औषधियों का प्रचुर भंडार है. जिसका लाभ भी महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्रों और लोगों को मिलेगा. जिससे वे सीधे जड़ी-बूटियों के उपयोग और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को सीख सकेंगे. यही नहीं बल्कि अब जिले के युवाओं को जबलपुर, इंदौर, भोपाल और अन्य राज्यो महाराष्ट्र और कर्नाटक में नही जाना पड़ेगा और जिले के विद्यार्थी, यही आयुर्वेद की शिक्षा हासिल कर सकेंगे. इससे न केवल युवाओं को चिकित्सा के क्षेत्र में कैरियर बनाने का अवसर मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में आयुर्वेद की शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा.  

मरीजों को भी मिलेगा फायदा

जिले में आयुर्वेदिक महाविद्यालय खुलने से ना केवल जिले के विद्यार्थियों को आयुर्वेदिक चिकित्सा शिक्षा हासिल करने में मदद मिलेगी. बल्कि, यह एलोपैथिक के महंगे उपचार से पिछड़े जिले के लोगों के लिए भी एक राहत भरा फैसला है. चूंकि आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार के लिए दुष्प्रभाव न के बराबर होते हैं और यह  उन मरीजों के लिए फायदेमंद होगा, जिनका ईलाज लंबे समय तक चलता है.

बजट को लेकर राय

मध्यप्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किया. जिसको लेकर चर्चा में पार्टी नेताओं, बुद्धिजीवियों और गृहणी महिलाओं ने अपने विचार रखे.

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी ने बजट को लेकर बताया कि पहली बार इतनी बड़ा बजट पेश किया गया है, लाडली बहना योजना को अटल पेंशन से जोड़ दिया जाएगा. कांग्रेस के लोगो के बंद कर देने के आरोप पर विराम लग जाएगा. 11 आयुर्वेदिक कॉलेज, 22 आईटीआई, 03 लाख नए युवाओं को रोजगार सृजन होगा. सबसे बड़ी मंझराटोला को सड़क से जोड़ने की योजना है. कांग्रेस विपक्ष में है, तो उनकी तो मजबूरी है, वह इसे गलत ठहराए. नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज खोले जाएंगे. जिसमें बालाघाट भी शामिल है. जो कि हम सभी जिलेवासियों के लिये बड़ी उपलब्धि है, जबकि 22 आईटीआई खोलने का निर्णय युवाओं को सुदृढ़ बनायेगा. उन्होने बजट को समृद्ध मध्यप्रदेश के संकल्प का बजट बताया. है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश सरकार ने नगरीय विकास के लिये 18715 करोड़ रूपये का प्रावधान प्रस्तावित किया है इससे अधोसंरचना और नीतिगत कार्यो को बढ़ावा मिलेगा. पर्यटन की दृष्टि से धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के स्मारकों का निर्माण किये जाने का निर्णय भी लाभयदाक होगा. प्रदेश सरकार का यह बजट गरीब, किसान, महिला और युवाओं के हित का बजट है, महिलाओं के लिये किये गये प्रावधान मील का पत्थर साबित होंगे. नारी शक्ति संबंधी विभिन्न योजनाओं के लिये तथा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को अटल पेंशन स्कीम से जोड़ा जायेगा.  

नपा उपाध्यक्ष ने कहा कि संतुलित और अच्छा बजट है. इस बजट में महिलाओं, किसानों, युवाओं के साथ हर वर्ग के लिए प्रावधान किए गए है. उद्योग लगाने से लेकर लाडली बहनों को अटल पेंशन योजना से जोड़कर, महिलाओ को सरकार ने आत्मनिर्भर गौरव देने का काम किया है. आईटीआई और कौशल उन्नयन जैसे कार्यक्रम से युवा स्किल बढ़ेगा और इससे उन्हें रोजगार मिलने में आसानी जाएगी.  शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी ने बजट को फेलियर करार देते हुए कहा कि सरकार ने बजट में प्रदेश की जनता को लॉलीपॉप दिया है. बजट में मूलभूत सुविधाओं को दरकिनार कर, विधानसभा में की गई, किसी भी घोषणा को पूरा नहीं किया गया. किसानों को धान का 31 सौ रूपए समर्थन मूल्य, लाडली बहनों को तीन हजार रूपए, बेरोजगार को रोजगार के लिए कोई प्रावधान नहीं है. महंगाई और जीएसटी को लेकर, बजट मंे कोई जिक्र नहीं किया गया है. लालीपॉप बजट है, आज जिस बजट को पेश किया गया, मूलभूत सुविधाओं को दरकिनार किया गया है, धान का समर्थन मूल्य 31 सौ, लाडली बहनो को 03 हजार, बेरोजगार को रोजगार की घोषणा नहीं है, महंगाई को रोकने का कोई बजट पेश नहीं किया है. जीएसटी को लेकर लेकर कोइ्र प्रावधान है. आम जन को कोई सुविधा मिली है, फेलियर बजट है.

जिले के आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. रमेश सेवलानी ने बताया कि सरकार ने बजट में बालाघाट में आयुर्वेदिक महाविद्यालय की घोषणा की है, जिसका फायदा, आयुर्वेदिक शिक्षा हासिल करने वाले युवाओ को होगा बल्कि इससे जिले में रोजगार भी पैदा होगा. उन्होंने बताया कि बालाघाट, घने जंगलो से घिरा है, जहां विभिन्न प्रकार की अश्वगंधा, मूसली, नागरमोटा, मरोड़फल्ली, भुई नीम जैसी कई औषधियों का भंडार है, चूंकि कोविड महामारी के दौरान, आयुर्वेदिक ईलाज ही, लोगों के लिए एकमात्र जीवन रक्षक बनकर सामने आया था. आयुर्वेदिक महाविद्यालय से चिकित्सा का लाभ भी जिले को मिलेगा और पिछड़े, क्षेत्र में आने वाले बालाघाट में एलोपैथिक ईलाज में खर्च होने वाले बड़ी आर्थिक राशि से राहत भी मिलेगी.  

डॉ. अंकित असाटी ने कहा कि आयुर्वेदिक महाविद्यालय खोला जाना, निश्चित ही जिले के आयुर्वेदिक चिकित्सा की शिक्षा हासिल करने वाले युवाओं के लिए एक सराहनीय कदम है लेकिन सरकार को यह भी विचार करना चाहिए कि आयुर्वेदिक चिकित्सको को अस्पताल में भर्ती करे, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा आयुर्वेदिक ईलाज मिल पाए.  आयोग मित्र फिरोजा खान ने टैक्स की छूट और महिला सशक्तिकरण के लिए जो प्रावधान किया है, वह काफी अच्छा है. आईटीआई खोलने और कौशल विकास केन्द्र और खेलो के लिए स्टेडियम बनाए जाने की पहल काफी अच्छी है. गेंहू का समर्थन मूल्य यदि 27 सौ रूपए, वादे के अनुसार मिल जाते तो किसानों को काफी फायदा मिलता. कुल मिलाकर बजट को देखे तो यह विकसित भारत के संकल्प को लेकर एक अच्छा बजट है.

लाडली बहना हितग्राही संगीता ने कहा कि सरकार ने बजट मंे महिलाओं के लिए जो प्रावधान किए है, उससे महिलाओं को काफी राहत मिलेगी. खासकर सरकार ने लाडली बहनों को अटल पेंशन योजना में जोड़ने का जो निर्णय लिया है, उससे मेरी जैसी कई लाडली बहनों को आर्थिक सहारा मिलेगा.  दृढ़शक्ति फाउंडेशन अध्यक्ष बरखा नाग गंगवानी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि सरकार का बजट, प्रदेश की प्रगति का प्रमाण है. इस बजट में शिक्षा, कृषि कल्याण, स्वा., पोषण, स्वास्थ्य, आर्थिक एवं सामाजिक समावेश, रोजगार एवं महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी गई है. बजट में महिला, किसान, गरीब वर्ग एवं युवाओं पर ज़्यादा फोकस किया गया है. सरकार का संकल्प है कि, राज्य की आर्थिक नीतियों का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिलेगा, लेकिन मध्यम वर्ग को हर सुविधा प्राप्त करने के लिए जो टैक्स देना पड़ता है. वह सामान्य वर्ग के लिए चिंता का विषय बना रहता है. सामान्य वर्ग के लिए भी बजट में कोई विशेष लाभ का प्रावधान होता तो बजट सबके विकाश को दर्शाता. बाकी बजट स्वागतेय है.  


Web Title : AYURVEDIC COLLEGE TO BE OPENED IN BALAGHAT, YOUTH WILL GET AYURVEDIC EDUCATION IN THE DISTRICT, BJP APPRECIATED, CONGRESS CRITICIZED, COMMON PEOPLES BUDGET BETTER