भाजपा ने दिवंगत बाबूलाल गौर को दी श्रद्धांजली, कुशाभाऊ ठाकरे की मनाई जयंती

बालाघाट. भाजपा वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का विगत कुछ दिनों पूर्व निधन हो गया था. जिन्हें आज भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्याकताओं द्वारा श्रृद्धांजली अर्पित कर ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान कर ब्रम्हलीन को श्री चरणों में आशीष प्रदान करने, परमपिता परमेश्वर से कामना की.  

साथ ही भाजपा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी की बुनियाद को मजबूत बनाने में अपना योगदान देने वाले श्री कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती मनाई. इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे का  जीवन पूरी तरह से बेदाग था.   श्री ठाकरे भाजपा के उन नेताओं में से थे, जिन्होंने साइकिल चलाकर और चने खाकर पार्टी का काम किया. यही कारण है कि पार्टी में उनका व्यापक प्रभाव था. 1942 में संघ का प्रचारक बनने के बाद उन्होंने मध्यप्रदेश के कोने-कोने में निष्ठावान स्वयंसेवकों की सेना खड़ी की. वे एक कुशल संगठनकर्ता थे. सच तो यह है कि किसी विचारधारा और लक्ष्य के प्रति उनके समान निष्ठा विरले लोगों में देखी जाती है. जिन्होंने अपने आपको संगठन तक सीमित रखा और संगठन को और मजबूत बनाने के लिए सदैव कार्य करते रहे. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र सुराना, अभय सेठिया, श्याम लालवानी, श्रीमती वीणा कनौजिया, श्रीमती सरिता सोनेकर, राज हरिनखेरे, मनोज हरिनखेरे, खिमेन्द्र गौतम, गणेश माधवानी, सोनू अहिरकर, सुमित यादव, मोनील जैन, अखिलेश अक्की चौरे, रोहित बर्वे, संजय भोण्डेकर, दिनेश वर्बे, मोलू चौधरी, गुड्डू यादव, अंकित पांचे, पप्पू पंडेल, मीडिया प्रभारी अभय कोचर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.


Web Title : BJP COMMEMORATES LATE BABULAL GAURS BIRTH ANNIVERSARY OF SHREJLI, KUSHABHAU THACKERAY