बालाघाट. विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा द्वारा अपने चुनाव के दौरान सिंधी समाज के प्रति मोबाईल में किये गये अभद्र भाषा के उपयोग से सिंधी समाज भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा और भाजपा के खिलाफ खड़ा नजर आ रहा है. गौरतलब हो कि सिंधी समाज में अधिकांश लोग भाजपा के प्रति समर्पित भाव रखते है किन्तु भाजपा प्रत्याशी और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा द्वारा मोबाईल में सिंधी समाज के प्रति किये गये अभद्र भाषा के प्रयोग से सिंधी समाज आवेशित है.
बालाघाट में सिंधु सेना के प्रदेश मंत्री विशाल मंगलानी ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा द्वारा सिंधी समाज के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसकी निंदा की है. सिंधु सेना प्रदेश मंत्री विशाल ने कहा कि इस मामले में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, सार्वजनिक रूप से सिंधी समाज से माफी मांगे और भाजपा ऐसे असभ्य नेता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाये. अन्यथा भाजपा और प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा के खिलाफ राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जायेगा.
सिंधु सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित मंगलानी ने भी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा के बयान की कटु निंदा करते हुए कहा कि भाजपा उनके खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें पार्टी से निष्कासित करें या समाज के प्रति कहे गये अपशब्द के प्रति सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. श्री मंगलानी ने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा जरूर उनके खिलाफ कार्यवाही करेंगी और यदि भाजपा कार्यवाही नहीं करती है तो इसके खिलाफ सिंधु सेना प्रदेश भर में सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगीं
सिंधु सेना जिलाध्यक्ष संजय लालवानी ने कहा कि बालाघाट जिले के बालाघाट, कटंगी, वारासिवनी और लालबर्रा संगठन के पदाधिकारियों के साथ इस विषय पर उन्होंने चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमारा विरोध किसी पार्टी से नहीं है बल्कि व्यक्तिगत रामेश्वर शर्मा से है जिन्होंने समाज के प्रति अपशब्द कहे है, जिसके लिए वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और पार्टी उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा के खिलाफ पार्टी जल्द कोई कार्यवाही नहीं करती है तो इसके खिलाफ जिले भर में सिंधु सेना आंदोलन करेगी.