भाजपा जनप्रतिनिधि और खेल संगठन कलेक्टर से मिले, खेल मैदान के लिए मैदान आरक्षित करने की रखी मांग

बालाघाट. मुख्यालय में खेल मैदान के आभाव को देखते हुए भाजपा नेताओं और नेहरू स्पोर्टिंग क्लब पदाधिकारियों ने बुधवार को कलेक्टर मृणाल मीणा से मुलाकात की. प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से जिस जगह को खेल मैदान के लिए आरक्षित किए जाने की मांग की गई, वह जगह, सीएम राईज के लिए आरक्षित है, हालांकि कलेक्टर ने भरोसा दिलाया कि इस मैदान को ओपन करने पर विचार किया जाएगा.  कलेक्टर ने मिलने पहुंचे लोगों से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खेल मैदान को लेकर विस्तृत चर्चा की. इस दौरान भाजपा नेताओं और खेल संगठनो के पदाधिकारियों ने एनसीसी, पुराने डीईओ ऑफिस तथा छात्रावास को डिसमेंटल किए जाने से खाली होने वाली जगह को खेल मैदान के लिए सुरक्षित किए जाने की मांग की.

कलेक्टर मृणाल मीणा ने अवगत कराया कि सीएम राईज को नियमों के तहत वह जगह आबंटित कर दी गई है. जिसमें सीएम राईज स्कूल से चर्चा कर शहर के बीच बन रहे मैदान को एक निर्धारित समय में खोलने की बात की जाएगी. कलेक्टर ने सुझाव दिया कि नगरपालिका एक मैदान को विकसित कर दे, जो हमेशा खुला रहे, जिसे नगरपालिका अपने नियम कायदे चालकर, उसका मैंटनेस करें और वह निर्धारित करें कि किसे इसके उपयोग की अनुमति देनी है या नहीं देनी है. उन्होंने बताया कि खेल के लिए कोई नई जगह आरक्षित नहीं की गई है, यदि कोई जगह आप चाहते है कि यह खेल के लिए आरक्षित की जाए तो प्रशासन सहयोग करेगा और उसे खेल के लिए आरक्षित करने के लिए होल्ड पर रखेगा.

पूर्व भाजपा अध्यक्ष रमेश रंगलानी ने बताया कि बालाघाट में खेल मैदान का आभाव है. एक उत्कृष्ट विद्यालय का मैदान है, जहां हमेशा विभिन्न आयोजन होते है. हमारी मांग थी कि पुराने डीईओ कार्यालय, एनसीसी ऑफिस और छात्रावास की जगह को डिसमेंट किए जाने के बाद उसे खेल के लिए सुरक्षित रखी जाए लेकिन कलेक्टर साहब ने कहा कि सीएम राईस को नाम्स के साथ उस जगह की परमिशन मिली है. वह एक बात के लिए तैयार हुए है कि सीएम राईज स्कूल से चर्चा कर सीएम राईज स्कूल के मैदान को ओपन करने का प्रयास करेंगे. हमारा प्रयास होगा कि जेल अन्यत्र जब शिफ्ट होगा तो उसे खेल के लिए आरक्षित करवाया जाएगा. इस दौरान भाजपा नेत्री लता एलकर, नेहरू स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष किरणभाई त्रिवेदी, वरिष्ठ खिलाड़ी ऋषभदास वैद्य सहित अन्य उपस्थित थे.  गौरतलब हो कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जिले से लेकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले का नाम गौरांवित किया है, लेकिन यह जिले के खिलाड़ियों का दुर्भाग्य है कि खेल मैदान होने के बावजूद उन्हें खेलने के लिए मैदान नहीं मिल रहा है.  


Web Title : BJP PUBLIC REPRESENTATIVES AND SPORTS ORGANIZATIONS MEET COLLECTOR, DEMAND RESERVATION OF GROUND FOR SPORTS GROUND