महिला बाल विकास विभाग में बाबु ने किया गबन, निलंबित करने कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने मंडला कलेक्टर को लिखा पत्र

बालाघाट. टेक होम राशन के परिवहन निविदा फॅार्म की राशि में बालाघाट में कार्यरत रहते हुए महिला एवं बाल विकास के बाबु सहायक ग्रेड-3 अमित कुमार सोनी ने गबन किया था. हालांकि अब वह वर्तमान में मंडला जिले में कार्यरत है जिस पर गबन का मामला पाये जाने पर कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने मंडला कलेक्टर को उसके निलंबन और राशि वसुलने के लिए पत्र लिखा है.

बालाघाट जिले की 11 परियोजनाओं के 2555 आंगनवाड़ी केन्द्रों में वर्ष 2021-22 में टीएचआर(पोषण आहार) परिवहन के लिए आमंत्रित निविदा फार्म की 12 हजार रुपये की राशि का गबन करने के कारण महिला एवं बाल विकास विभाग बालाघाट के तत्कालीन सहायक ग्रेड-03 अमित कुमार सोनी के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही करने एवं उससे निविदा फार्म की 12 हजार रुपये की राशि वसूल करने के लिए कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने मंडला कलेक्टर को पत्र लिखा है.

कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बालाघाट द्वारा वर्ष 2021-22 में आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिए टीएचआर(पोषण आहार) परिवहन की निविदा आमंत्रित की गई थी. निविदा भरने के लिए 12 फर्मों द्वारा निविदा फार्म क्रय किया गया था. प्रत्येक फार्म 01 हजार रुपये के मान से 12 हजार रुपये की राशि सहायक ग्रेड-03 एवं तत्कालीन भंडार शाखा प्रभारी अमित कुमार सोनी द्वारा चालान के माध्यम से शासन के खाते में जमा किया जाना था, लेकिन उसके द्वारा यह राशि जमा नहीं कराई गई है. सहायक ग्रेड-03 सोनी का महिला एवं बाल विकास परियोजना नैनपुर जिला मंडला में स्थानांतरण हो गया है और उसके द्वारा भंडार शाखा का प्रभार दिये जाने के दौरान भी यह राशि प्रदाय नहीं की गई है.

महिला एवं बाल विकास विभाग बालाघाट के तत्कालीन सहायक ग्रेड-03 एवं भंडार शाखा के प्रभारी एवं वर्तमान में मंडला जिले की नैनपुर परियोजना में पदस्थ अमित कुमार सोनी द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने एवं वित्तीय अनियमितता करने के कारण बालाघाट कलेक्टर डॉ मिश्रा ने मंडला कलेक्टर को उसके विरूद्ध निलंबन एवं वेतन से 12 हजार रुपये की राशि वसूल करने की कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा है.


Web Title : BABU EMBEZZLES WOMENS CHILD DEVELOPMENT DEPARTMENT, SUSPENDS COLLECTOR DR MISHRA WRITES TO MANDLA COLLECTOR