राष्ट्रीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने बालाघाट का दल दिल्ली रवाना

बालाघाट. शासकीय आदिवासी बालक आश्रम (अंग्रेजी माध्यम) के 6 छात्र एवं 3 शिक्षक प्रधान पाठक सहित नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिनांक 4 दिसंबर को बालाघाट से रवाना होकर प्रतियोगिता में भाग लेकर 11 दिसंबर को वापस लौटेंगे.  प्रधान पाठक एम. एस. घरडे ने बताया कि उक्त राष्ट्रीय नृत्य दल में भाग लेने के लिए सहायक आयुक्त राहुल नायक का सराहनीय सहयोग रहा है. दल में प्रमुख रूप से बालाघाट जिले के वनांचल क्षेत्र में निवासरत बैगा जनजाति से 4 छात्र एवं गोंड जनजाति से 2 छात्र सम्मिलित हैं. जो बालाघाट जिले के लिए गौरव की बात है कि पूरे मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व बालाघाट जिले की ट्राइबल विभाग की संस्था करेगी. इसके लिए संस्था के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग है. प्रधान पाठक ने आश्वस्त कराया कि दिल्ली में आदिवासी लोक नृत्य का जबरदस्त प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश का नाम रोशन करके बालाघाट जिले की टीम प्रशस्ति पत्र प्राप्त करेगी.

Web Title : BALAGHAT TEAM LEAVES FOR DELHI TO PARTICIPATE IN NATIONAL FOLK DANCE COMPETITION