डीसी और केकेआर मैच में खिलाया जा रहा था सट्टा, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

बालाघाट. इंडियन प्रीमियर लीग में गत दिवस खेले गए दिल्ली कैपिटल और कोलकत्ता नाईट राईडर्स के बीच सट्टा खिलाते हुए कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी मयूर नगर निवासी दिलीप पिता वासुदेव सोलंकी को गिरफ्तार किया है. जबकि दो अन्य आरोप अमित उर्फ झुमरू पिता हेमचंद आहुजा और संजय कुमार फरार है.  कोतवाली थाना प्रभारी विजय राजपूत ने बताया कि दोनो ही टीमों के बीच ऑनलाईन लिंक के माध्यम से सट्टा लगाया जा रहा था. जिसकी सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दबिश देकर आरोपी दिलीप सोलंकी को गिरफ्तार किया है. जिससे मोबाईल बरामद किया गया है. मामले की जांच जारी है.  


Web Title : BETTING WAS BEING PLAYED IN DC VS KKR MATCH, ONE ACCUSED ARRESTED, TWO ABSCONDING