भाजयुमो ने की ऑलंपिक में शामिल खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई

बालाघाट. नगर के पुलिस लाइन स्थित फुटबॉल मैदान पहुंचकर युवा खिलाड़ियों से चर्चा कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खिलाड़ियों के साथ ऑलंपिक में शामिल खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की. भाजयुमो ने कहा कि देश की बेटी मीरा बाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर देश एवं देशवासियों को गौरवांवित किया है. इसलिये हमे भी युवा खिलाड़ियों एवं बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करते हुए प्रोत्साहित करना चाहिये. उन्होंने कहा कि देश ने खेल के बुनियादी ढांचे को विकसित करने में काफी प्रगति की है. फिर चाहे उनका प्रशिक्षण, उपकरण, आहार संबंधी जरूरतें हों या उपयुक्त आवास, सरकार ने भारतीय एथलीटों को अभूतपूर्व महत्व दिया है.

भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 127 ओलंपिक एथलीट 1. 3 बिलियन से अधिक लोगों की आशाओं और सपनों को कंधा देंगे. उनका समर्थन, प्रोत्साहन और जश्न मनाने की दृष्टि से, भारत सरकार ने ऑलंपिक अवधि के दौरान चल चियर इंडिया अभियान की शुरुआत की है. भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में ‘चियर इंडिया-बी लाइक एन ओलंपियन’ चलाकर सरकार की पहल में ताकत और युवा शक्ति जोड़ रहा है.

जिसको लेकर पुलिस लाइन ग्राउंड में भाजपा उपाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, किरण भाई त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, राकेश सेवईवार, भारत चौधरी, मनोज हरिनखेडे, मोनू श्रीवास्तव, राजेंद्र (गुड्डू) चौधरी, गणेश अग्रवाल,खिमेन्द्र गौतम, डॉ. अक्षय कटरे, सुशील (कक्की) बाजपेई, अखिलेश चौरे सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने खिलाड़ियों की ऑलंपिक में शामिल खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की.  


Web Title : BHAJUMO ENCOURAGES PLAYERS TO PARTICIPATE IN OLYMPICS