रात्रिकालीन अंर्तजिला टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बनी भरवेली, पूर्व विधायक ने किया पुरस्कृत

लामता. जिले के चरेगांव में रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 1 जून से किया गया था. जिसका फायनल मैच समापन पर खेला गया. टूर्नामेंट में नैनपुर, बालाघाट, सिवनी, मंडला, चांगोटोला, समनापुर, लामता, भरवेली एवं अन्य टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया. टूर्नामेंट का फायनल मैच भरवेली और चरेगांव के बीच खेला गया. जिसमें चरेगाव टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवर के खेल में 65 रन बनाये. जबकि भरवेली टीम ने निर्धारित ओवरों में 3 विकेट खोकर चरेगांव टीम को 6 विकेट से पराजित कर जीत दर्ज की.   भरवेली टीम को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री मधु भगत जी द्वारा प्रथम इनाम 30 हजार रूप्ये एवं उपविजेता टीम चरेगांव को 15 हजार रूपये नगद राशि प्रदान की गई. इसके अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार में बेस्ट फील्डिंग, बेस्ट बॉलिंग, बेस्ट विकेट कीपिंग का भी ईनाम पूर्व विधायक द्वारा दिया गया. दर्शकों ने रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का पूरा आनंद लिया. इस टूर्नामेंट में डिलन यादव, हितेश जायसवाल, सागर डहेरिया, चेतन धुर्वे,लक्ष्मण ग्वाले, उमेश चौहान एवं सभी क्रिकेट खिलाड़ियों का आयोजन में विशेष योगदान रहा.


Web Title : BHARVELI WINS NIGHT INTER DISTRICT TENNIS CHILDRENS CRICKET TOURNAMENT, EX MLA GIVES AWAY PRIZES