कटंगी. कटंगी-तुमसर मुख्य सड़क मार्ग पर ग्राम कटेधरा में पिकअप और बाईक की भिंडत हो गई. इस हादसे में बाईक सवार चालक का पैर टूट गया है जिसे कटंगी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया है. मिली जानकारी अनुसार पिपरिया निवासी नरेश माडरे और चोर पिंडकेपार निवासी संजय चचाने बाईक से कटंगी की तरफ आ रहे थे. वहीं पिकअप कटंगी की तरफ से बोनकट्टा की तरफ जा रही थी. कटेधरा में बाईक सवार पिकअप वाहन से तेज रफ्तार में आकर टकरा गये. जिसके बाद पिकअप वाहन चालक ने डॉयल 100 और 108 को सूचना दी. 108 की मदद से घायलों को कटंगी अस्पताल लाया गया. जहां से संजय चचाने के पैर टूटने पर उसे बालाघाट रिफर किया गया है.