नामांकन फार्म जमा करने के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट में प्रत्याशियों की लगी भीड़, जिला पंचायत सदस्य के लिए भाजपा, कांग्रेस समर्थित और निर्दलीय 59 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 कार्यक्रम के अनुसार बालाघाट जिले में त्रि-स्‍तरीय पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में कराये जायेंगें. जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 06 जनवरी को विकासखंड बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी एवं खैरलांजी के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा. इसी प्रकार द्वितीय चरण में 28 जनवरी को विकासखंड लांजी, किरनापुर एवं कटंगी के ग्रामों में तथा तृतीय चरण में 16 फरवरी को विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा एवं बिरसा के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा. 13 दिसंबर को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया जाना प्रारंभ हो गया था. नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम सातवें दिन 20 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 59 नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये है.  

इसमें क्षेत्र क्रमांक-04 किरनापुर से डाली कावरे, दीपिका दुर्गाप्रसाद, अल्केश्वरी, क्षेत्र क्रमांक-05 किरनापुर से प्रेमलता मुकेश गौतम, शाहीन अंजुम, क्षेत्र क्रमांक-07 लांजी से अजय अवसरे, भरत कालेबेले, हीराचंद आसटकर, क्षेत्र क्रमांक-08 लांजी से मनीषा रविन्द्र धारणे, पदमा घोरमारे, सुनीता इन्द्रपाल, क्षेत्र क्रमांक-09 लांजी से रूषि कुमार दशरिये, तीरथ लाल नगपुरे, विजय मस्करे, राजकुमार, क्षेत्र क्रमांक-10 वारासिवनी से राजकुमार, छोटू ठाकरे, पुष्पा निरंजन बिसेन, प्रशांत बिसेन, क्षेत्र क्रमांक-12 वारासिवनी से गीता हनवत, मेघा बिसेन, प्रेमलता ठकरेले, क्षेत्र क्रमांक-14 कटंगी से शंकरलाल टांडेकर, संजय कुमार, महेश कुमार, मोहनलाल, रविकांता, जयरंजन बिंझाड़े, टेकचंद मनघटे, प्रशांत कुमार मेश्राम, शारदेश्वर शिव, क्षेत्र क्रमांक-15 कटंगी से रामकिशोर कड़पेती, देवराज पन्द्रे., रामकुमार परते, क्षेत्र क्रमांक-16 खैरलांजी से ममता प्रमोद बोरकर, सुनीता मेश्राम, नर्मदा, समता, क्षेत्र क्रमांक-18 खैरलांजी से तिवारीलाल नगपुरे, विरेन्द्र कुमार, सुरेश कुमार, रमेश नगपुरे, संदेश बिसेन, हीरालाल भगत, क्षेत्र क्रमांक-22 बैहर से सत्याबाई, श्याम कुमारी मरकाम, उर्मिला मेरावी, अमरोतिन, क्षेत्र क्रमांक-23 बैहर से संध्या परते, हीरासन बाई उईके, सतलुज, क्षेत्र क्रमांक-26 परसवाड़ा से हरनाम, मनोज कुमार, संध्या मर्सकोले, क्षेत्र क्रमांक-27 परसवाड़ा से ईशु मंडलवार, लता चौहान, ज्योति, साहिना, सीमा भलावी द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कराया गया है.

प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नाम निर्देशन पत्रों की जांच 21 दिसंबर को की जायेगी. चुनाव नहीं लड़ने वाले प्रत्याशी 23 दिसंबर 2021 को अपरान्ह 03 बजे तक अपने नाम वापस ले सकेगें. नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 23 दिसंबर को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया जायेगा. विकासखंड बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी, खैरलांजी के ग्रामों में 06 जनवरी 2022 को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक मतदान कराया जायेगा. द्वितीय चरण में विकासखंड लांजी, किरनापुर एवं कटंगी के ग्रामों में 28 जनवरी 2022 को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक मतदान कराया जायेगा.


Web Title : BJP, CONGRESS BACKED AND INDEPENDENTS FILE NOMINATIONS FOR ZILLA PANCHAYAT MEMBER ON LAST DAY OF SUBMISSION OF NOMINATION FORMS