लापता का जंगल में फांसी पर लटका मिला शव, आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. किरनापुर निवासी 55 वर्षीय दशरूलाल पिता धनीराम तांडेकर बर्तन का व्यवसायी था, जो विगत 5 अगस्त को राजनांदगांव से किरनापुर आने वाला था, लेकिन उसके घर नहीं पहुंचने पर उसकी पत्नी ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट किरनापुर थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. आज किन्ही मेनरोड पर अकोला के गड़वी नाले के पेड़ से एक शव लटका था. जिसकी सूचना बकरी चराने गये एक व्यक्ति द्वारा किरनापुर पुलिस को दी गई. जिसकी जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने पेड़ पर फांसी पर लटके व्यक्ति के शव को नीचे उतारा. जिसकी पहचान लापता दशरूलाल तांडेकर के रूप में की गई. घटनास्थल पर थाना प्रभारी अजय सोनी के साथ ही बालाघाट से पहुंची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का बारीकि से निरीक्षण किया. जहां मृतक का बैग और अन्य सामग्री पुलिस ने बरामद की. हालांकि यह साफ नहीं है कि दशरूलाल ने आत्महत्या क्यों की है लेकिन उसके शव को देखकर लगता है कि कुछ दिन पहले दशरूलाल ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है.  

किरनापुर थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि दशरूलाल अपने व्यवसाय के काम से राजनांदगांव गया था, जहां से उसे 5 अगस्त को किरनापुर लौटना था, लेकिन जब वह राजनांदगांव से किरनापुर के लिए निकलने के बाद भी घर नहीं आया तो परिजनों ने उसके 6 अगस्त को गुमशुदगी होने की शिकायत थाने में की थी. जिसका आज आज पेड़ में फांसी पर लटका हुआ बरामद किया गया है. प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है, जिसमें मर्ग कायम कर मृतक दशरूलाल का शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में जांच की जा रही है कि आखिर दशरूलाल ने आत्महत्या क्यों की है.  


Web Title : BODIES FOUND HANGED IN FOREST OF MISSING, POLICE INVESTIGATING CAUSE OF SUICIDE