बालक की तालाब में डूबने से मौत तो वैनगंगा नदी में तैरता मिला शव, अज्ञात शव की शिनाख्ती में जुटी पुलिस

बालाघाट. जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में मौत की दो घटना सामने आई है. जिसमें लालबर्रा थाना क्षेत्र के मौसमी में एक 03 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई तो वहीं अज्ञात व्यक्ति का शव कोतवाली थाना क्षेत्र के वैनगंगा नदी में मिला है. जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है.  मिली जानकारी अनुसार लालबर्रा थान क्षेत्र के पंचायत धारावासी के ग्राम मौसमी में 03 वर्षीय बालक यश पिता सुरेन्द्र ठाकरे की मौत हो गई. बताया जाता है कि मां, तालाब में कपड़े धोने आई थी. जिसके बाद उसका बेटा यश भी आया था. मां, तालाब में कपड़ा धोने के बाद बच्चा दिखाई नहीं दिया तो मां ने सोचा कि बेटा घर चला गया होगा. जिससे वह घर पहंुची तो बेटा यश दिखाई नहीं दिया. जिसकी खोजबीन के बाद उसका शव तालाब में मिला. बताया जाता है कि बालक खेलते-खेलते तालाब में गिर गया होगा. फिलहाल लालबर्रा पुलिस ने एसडीईआरएफ की मदद से शव को बाहर निकाला और शव का पीएम करवाया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

जबकि दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बजरंग घाट की है, जहां लोगों ने वैनगंगा नदी के किनारे एक शव देखा गया. जिसकी सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर, शव बरामद कर उसे अस्पताल भिजवाया. चूंकि शव खराब हो गया है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस की मानें तो शव कहीं से बहकर आया है. फिलहॉल पुलिस ने शव की शिनाख्ती के लिए जिले के सभी थानो को आरएम कर दिया है. जिसका शव अभी सुरक्षित मर्चुरी में रखवा दिया गया है.


Web Title : BOY DIES AFTER DROWNING IN POND, BODY FOUND FLOATING IN WAINGANGA RIVER, POLICE ENGAGED IN IDENTIFYING UNIDENTIFIED BODY