ब्राम्हण महिला मंडल ने किया रक्तदान, रक्तदान से बचाई जा सकती है अनमोल जिंदगी-पाठक, हर वर्ष करेगी ब्राम्हण महिला मंडल रक्तदान-संध्या दीक्षित

बालाघाट. आज 16 सितंबर को जिला चिकित्सालय में कलेक्टर दिपक आर्य और सिविल सर्जन डॉ. आर. के. मिश्रा की मौजूदगी में सर्व ब्राम्हण महिला मंडल द्वारा रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें समाज की महिलाओं और सामाजिक पुरूषांे द्वारा पीड़ित मानवता के सेवार्थ रक्तदान किया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ करते हुए सभी ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया. रक्तदान में सामाजिक महिलाओं की भूमिका सराहनीय रही. जिन्होंने रक्तदान कर एक संदेश दिया है कि हम रक्तदार के माध्यम से कई जिंदगी ऐसी जिंदगी बचा सकते है, जो रक्त के अभाव में दम तोड़ देते हैं 

कार्यक्रम में अतिथियों ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही समाज की इस पहल से सामाजिक संगठनों में भी प्रेरणास्पद संदेश जायेगा और वह भी आगे आकर रक्तदान मंे अपना सहयोग करेगी. कार्यक्रम में मौजूद सर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष राजेश पाठक ने कहा कि रक्तदान का सामाजिक महिला मंडल द्वारा किया गया आयोजन सराहनीय है, जिसका निर्णय सामाजिक तौर से लिया गया था. सर्व ब्राम्हण महिला मंडल के रक्तदान कार्यक्रम में सभी सामाजिक बंधु शामिल हुए है और सामाजिक महिलायें और पुरूष स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे है. रक्त, मानव की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है अक्सर रक्त, अनमोल जिंदगी को बचाने के काम आता है, आज ऐसे शिविरों की आवश्यकता है. निश्चित ही समाज की महिलाओं द्वारा किये गये कार्यो से प्रेरणा मिलेगी. आगामी समय में भी सामाजिक तौर से ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता रहेगा.

सर्व ब्राम्हण महिला मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सूत्रधार और अध्यक्ष श्रीमती संध्या दीक्षित ने इस सफल आयोजन के लिए अपनी कार्यकारिणी और सामाजिक महिलाओ के मिले सहयोग के प्रति कृतज्ञता पूर्वक आभार व्यक्त करते हुए सराहना की. साथ ही ऐलान भी किया कि प्रतिवर्ष सर्व ब्राम्हण महिला मंडल रक्तदान शिविर आयोजित करेगा. कार्यक्रम में सिविल सर्जन और ब्लड बैंक के स्टॉफ का सराहनीय सहयोग रहा. जिसके प्रति आयोजक सर्व ब्राम्हण महिला समाज ने आभार जताया है.

कार्यक्रम में डॉ. मनोज पांडे, डॉ. लिल्हारे, डॉ. अजन लिल्हारे, अध्यक्ष श्रीमती संध्या दीक्षित, संरक्षक श्रीमती कृष्णा मिश्रा, सचिव आरती शर्मा, कोषाध्यक्ष आरती मिश्रा, सहसचिव कविता शुक्ला, श्रीमती शांता तिवारी, शशि पुरोहित, निर्मला त्रिपाठी, निशा बाजपेयी, शोभा शर्मा, सुषमा दीक्षित, रजनी दुबे, गोल्डी मिश्रा, श्वेता शर्मा, पूजा शर्मा, सरला दुबे, सरला शुक्ला, माधुरी शर्मा, मनीषा शुक्ला, माला ओझा, आराधना बाजपेयी, रूनझुन दीक्षित, नंदा शुक्ला, माधवी शर्मा, रानी दीक्षित के अलावा ब्लड बैंक कर्मचारी संतलाल सहारे, भजन लिल्हारे, प्रज्ञाशील डोंगरे, श्यामा धाबेकर, सुषमा सातपुते, भूमेश्वरी बड़गैया, वंदना पांडे सहित अन्य सामाजिक बंधु मौजूद थे.  


Web Title : BRAMHAN MAHILA MANDAL DONATES BLOOD, BLOOD DONATION CAN BE SAVED BY PRECIOUS LIFE READERS, EVERY YEAR WILL BRAMHAN MAHILA MANDAL BLOOD DONATION SANDHYA DIXIT