बौद्ध भिक्षुणी साक्य धम्मदिन्ना पहुंची बालाघाट, बौद्ध अनुयायियों ने रैली निकालकर किया स्वागत, बाबा साहब को अर्पित किए श्रद्धासुमन

बालाघाट. 10 जनवरी शुक्रवार को बौद्ध भिक्षुणी साक्य धम्मदिन्ना, बालाघाट पहुंची. शांति, करुणा, बंधुत्व, समता और मैत्री का संदेश देने वाली गोल्ड मेडलिस्ट बौद्ध भिक्षुणी साक्य धम्मदिन्ना के बालाघाट प्रवेश के दौरान बौद्ध अनुयायियों ने, अपरान्ह 4 बजे रैली निकाली और आंबेडकर चौक में विश्वरत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. जिसके बाद जिला बौद्ध संघ तत्वाधान में धम्म रैली, पंचशील बुद्ध विहार समता भवन बूढ़ी पहुंची. जहां रामाताई बौद्ध महिला संघ ने बौद्ध भिक्षुणी साक्य धम्मदिन्ना के पैर पखारकर एवं संघ वंदना का सांगायन कर अभिवादन किया.  

यहां विहार में बौद्ध भिक्षुणी साक्य धम्मदिन्ना जी ने महाकारूणिक तथागत भगवान गौतम बुद्ध एवं विश्वरत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर, उपासक-उपासिकाओं को त्रिशरण पंचशील ग्रहण कराया. बुद्ध वंदना, धम्म वंदना, संघ वंदना कर धम्म देशना(उपदेश) में उन्होंने भगवान बुद्ध के समय की घटना से अवगत कराते हुए खजुतरा नाम की दासी का किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को धम्म वाणी का श्रवण करना चाहिए और धम्म को अपनी काया मे देखना चाहिए.  जिला बौद्ध संघ अध्यक्ष सचिन मेश्राम और जयंती समारोह समिति महासचिव गौरव मेश्राम ने बताया कि 11 एवं 12 जनवरी को पंचशील बौद्ध विहार बूढ़ी में बौद्ध भिक्षुणी साक्य धम्मदिन्ना जी, दोपहर 12 बजे से सायं 7. 30 बजे तक धम्म देशना देगी. जिसमें सामाजिक लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में धम्म का श्रवण कर पुण्य अर्जित करने की अपील की.


Web Title : BUDDHIST NUN SAKYA DHAMMADINNA ARRIVES AT BALAGHAT, BUDDHIST FOLLOWERS TAKE OUT A RALLY TO WELCOME HIM, PAY HOMAGE TO BABA SAHEB