अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बस, 5 यात्री घायल

बालाघाट. जिले के वारासिवनी क्षेत्र में वारासिवनी से आरंभा की ओर जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई. जिसमें सवार 5-6 यात्रियों को मामुली चोटें आई है. यह अच्छा रहा कि अन्य यात्री, सकुशल है. घटना 08 जुलाई की शाम की है,  जानकारी अनुसार वारासिवनी से आरंभा-घोटी की ओर जा रही अमृत बस महाराजपुर-डोंगरगॉव के बीच में गोसाईदंड के पास अन्य बस से क्रासिंग के दौरान अनियंत्रित होकर सडक से नीचे उतरकर एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.  

जिसमें बस में सवार लगभग 5 से 6 लोगों को मामुली चोटें आई है. बताया जाता है कि अमृत बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी 50 पी 0324 शाम लगभग साढ़े 5 बजे, वारासिवनी से आरंभा घोटी के लिए रवाना हुई थी. बस ग्राम महाराजपुर-डोंगरगॉव के बीच गोसाईदंड के करीब पहुंची थी, तभी डोंगरमाली से वारासिवनी की ओर से आ रही बस के साथ क्रासिंग के दौरान अमृत बस के चालक का नियंत्रण स्टेयरिंग से हट गया और बस सडक से नीचे उतरकर, सडक किनारे लगे पेड़ से टकरा कर रुक गई.  

बस के पेड़ से टकरा जाने की घटना की जानकारी के बाद यहां लोगों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने बस का इमरजेंसी और चालक के तरफ का दरवाजा खोलकर यात्रियों को बस से बाहर निकाला. वहीं घटना की जानकारी के बाद वारासिवनी थाना प्रभारी तांडिया भी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और बस में सवार लोगों के बारे में जानकारी ली. पुकार मच गई थी. यह तो अच्छा रहा कि बस पलटी नहीं अन्यथा कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी.  


Web Title : BUS COLLIDES WITH TREE, 5 PASSENGERS INJURED