स्वास्थ्य शाखा का प्रभार इंजी. प्रिती घरते को दिए जाने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कांग्रेस ने कहा कि नपा जनप्रतिनिधि और अधिकारी, अनियमितता करने वालो को कर रहे पुरस्कृत

बालाघाट. नगरपालिका में हालिया सभापति बदले जाने से उठे विरोध के स्वर ठंडे भी नही पडे़ थे कि नगरपालिका के विभागो में किए गए प्रभार, परिवर्तन का मामला गर्माने लगा है, प्रभारी सीएमओ कमलेश बिजेवार के कार्य व्यवस्था को लेकर निकाले गए आदेश पर स्वास्थ्य शाखा का, इलेक्ट्रिकल उपयंत्री प्रिती घरते को प्रभार दिए जाने का कांग्रेस ने विरोध दर्ज किया है और नगरपालिका के सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की सोच पर सवाल खड़े किए है.  नेता प्रतिपक्ष योगराज कारो लिल्हारे ने इस मामले में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इससे पहले भी यह दायित्व, इंजी. प्रिती घरते के पास ही था, लेकिन उस दौरान उन पर स्वास्थ्य विभाग में रहते हुए कचरा वाहन की खरीदी में भ्रष्टाचार, नगरपालिका के वाहनो में हुए डीजल घोटाले और नगरपालिका की गिरती स्वच्छता रैकिंग से उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. जिसके बाद ही उन्हें स्वास्थ्य शाखा से हटा दिया गया था.  

नेता प्रतिपक्ष लिल्हारे ने कहा कि केवल कांग्रेस बल्कि सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों ने भी कलेक्टर को मामले की जांच के लिए ज्ञापन सौंपा था. जांच हुई या नहीं? यह अब तक साफ नहीं है, बावजूद फिर से प्रिती घरते को स्वास्थ्य शाखा का दायित्व सौंपा गया है. जो कहीं ना कही, नगरपालिका के जनप्रतिनिधियो और प्रशासनिक अधिकारी के ऐसे अधिकारियों को दंडित करने की बजाए पुरस्कृत किए जाने की ओर ईशारा करता है, हमें आशंका है कि स्वच्छ भारत अभियान की राशि में फिर हेरफेर करने के लिए स्वास्थ्य शाखा में इंजी. प्रिती घरते फिर से नियुक्त किया गया है.

विधायक प्रतिनिधि शफकत खान ने कहा कि यह अधिकार सीएमओ का है कि वह कार्यव्यवस्था के तहत किसे दायित्व सौंपते है लेकिन अनियमितता करने वाले को स्वास्थ्य शाखा का प्रभार दिया जाना, साफ जाहिर करता है कि नगरपालिका के जनप्रतिनिधि और अधिकारी, भ्रष्टाचार को ज्यादा महत्व दे रहे है. पिछले कार्यकाल में इंजी. प्रिती घरते के खिलाफ कांग्रेस पार्षदों ने जांच की मांग को लेकर पत्र सौंपा था लेकिन कोई जांच नहीं की गई. बल्कि आज उन्हें पुरस्कत कर मुखिया बनाकर बैठाल दिया गया. जो बताता है कि नगरपालिका के लिए अनियमितता मायने नहीं रखती है और जो जितनी अनियमितता करेगा उसे उतना अधिक पुरस्कार दिया जाएगा.   उपयंत्री प्रिती घरते ने बताया कि कांग्रेस के किसी ज्ञापन या पत्र की जानकारी नहीं है, जानकारी लेने के बाद ही कुछ कह पाउंगी. वहीं प्रभारी सीएमओ कमलेश बिजेवार का कहना है कि कार्य व्यवस्था के तहत कर्मचारियों का दायित्व सौंपा गया है.


Web Title : CHARGE OF HEALTH BRANCH ENGG. CONGRESS RAISES QUESTIONS ON GIVING PREETI GHARTE