उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया बाल दिवस का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शिक्षकों ने विद्यार्थियों के प्रति समर्पित भाव की ली शपथ

बालाघाट. आज 14 नवंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, जिसे प्यार से बच्चे चाचा नेहरू के नाम से पुकारते थे, आज उनकी जयंती पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बाल दिवस का आयोजन विद्यालयो में किया गया. नगर के सभी विद्यालयों में आज पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. बाल दिवस बच्चों को समर्पित है, इस दिन बच्चांे चाचा नेहरू की जयंती पर उन्हें याद करते है. नगर के विद्यालयों में आयोजित किये गये बाल दिवस कार्यक्रम में बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में भी बाल दिवस पर स्कूल प्राचार्य लक्ष्मीचंद मानवटकर के नेतृत्व में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली विद्यार्थियों द्वारा नृत्य और कव्वाली की सांस्कृतिक प्रस्तुती दी गई. इस अवसर पर प्राचार्य ने मुख्यमंत्री के नाम दिये गये संदेश का वाचन किया और शिक्षकों को बच्चों के प्रति समर्पित भाव की शपथ दिलाई गई.  

स्कूल प्राचार्य श्री मानवटकर ने बताया कि कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री के नाम संदेश की प्रति सभी विद्यार्थियों को दी गई, जो अपने पालकों को देंगे. इस दौरान शाला के शिक्षक, शिक्षिका और छात्र, छात्रायें मौजूद थी.  

Web Title : CHILDRENS DAY HELD AT SCHOOL OF EXCELLENCE, TEACHERS WITH CULTURAL EVENTS PLEDGE TO DEDICATE THEIR FEELINGS TO STUDENTS