कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने लिया चुनाव प्रशिक्षण का जायजा, अधिकारियों को मतदान केन्द्र में व्यवस्था के निर्देश

बालाघाट. विधान विधानसभा निर्वाचन की तैयारी प्रारंभ की जा चुकी है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के नेतृत्‍व में आगामी विधानसभा निर्वाचन में नियुक्‍त होने वाले मतदान अधिकारियो के  प्रथम चरण में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 के 21 से 23 सितंबर तक जिले के 82 प्रशिक्षण केंद्रों में मास्टर ट्रेनर द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण का कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने जायजा लिया.

ग्राम पंचायत दमोह में निर्वाचन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सम्मिलित होकर प्रशिक्षण संबंधित चर्चा की और जनपद पंचायत बिरसा में चल रहे निर्वाचन अधिकारीयो के प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया. साथ ही प्रशिक्षण संबंधी प्रश्नोत्तरी की गई.  

मतदान केन्द्रो में समुचित व्यवस्था के निर्देश

कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मिश्रा ने सभागृह में मतदान केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं को लेकर दिये गये कार्यो की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई. उन्होंने निर्देशित किया गया कि सभी मतदान केंद्रों में विद्युत, पेयजल व्यवस्था, भवन मरम्मत, पुताई, शौचालय आदि कार्य 15 दिवस के भीतर पूर्ण कर लिए जाए. मतदान कार्यों में लगे अधिकारी कर्मचारियों के लिए परिचय पत्र के संबंध में चर्चा की गई. निर्देशित किया गया कि विधानसभावार कलर कोड निर्धारित किए गए, ताकि अधिकारी कर्मचारियों को पहचानने में सुविधा हो सके.  


Web Title : COLLECTOR DR. GIRISH KUMAR MISHRA TOOK STOCK OF THE ELECTION TRAINING, INSTRUCTED THE OFFICIALS TO MAKE ARRANGEMENTS IN THE POLLING STATION.