मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों का कलेक्टर एसपी ने किया निरीक्षण

बालाघाट. आगामी सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सावन उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने बालाघाट आ रहे है. जिनके आगमन की तैयारियों का शुक्रवार को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और एसपी समीर सौरभ ने निरीक्षण किया.   नगर के कृषि मंडी में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने निर्देश भी दिए.  कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने बताया कि कृषि मंडी में झूले लगाकर सावन उत्सव की भांति संजाया जाएगा. साथ ही महिलाएं राखी गीतों का गायन भी करेंगी. वहीं मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आगमन जनजातीय नर्तक और गायक दलों के साथ स्थल पर होगा. मंडी के प्रांगण में संबोधन और ऊपरी मंजिल पर बहनाओ से राखियां बंधवाएंगे. कायर्क्रम स्थल पर सेल्फी पॉइंट, राखी थीम पर प्रदर्शनियां लगाई जाएगी. निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे, जिपं सीईओ एएसपी विजय डावर,एसडीएम गोपाल सोनी, महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी प्रशांतदीप ठाकुर, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री अडमे और नपा सीएमओ निशांत श्रीवास्तव उपस्थित थे.  


Web Title : COLLECTOR SP INSPECTS PREPARATIONS FOR CHIEF MINISTERS ARRIVAL