आयोग अध्यक्ष ने बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर किया पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, जिले में एक लाख 85 हजार 217 बच्चों को पोलियो की खुराक

बालाघाट. पोलियो मुक्त भारत और बालाघाट बनाने की कड़ी में 27 फरवरी को प्रारंभ किये गये सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन द्वारा नवजात बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर की गई. इस दौरान कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने भी बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो ड्राप पिलाई. सघन पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद था.  

आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि यदि पोलियो को जड़ से दूर करना है तो पोलियो की दो बूंद समय पर पिलाया जाना आवश्यक है. यदि समय पर पोलियो की खुराक यदि नही पिलाई जाती है तो बच्चों में विकृति आना संभव है. अतः समय पर बच्चों की पोलियो निरोधक दवा की दो बूंद पिलाई जानी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के एक लाख 85 हजार 217 से अधिक बच्चोंको पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा. जिसके लिए बी एवं सी टीम गठित की गई है. बी टीम में 894 स्वास्थ्य कर्मी बूथो पर होंगे. जबकि सी टीम में 898 कर्मी घर-घर जाकर दो बंूद जिंदगी की पोलियो खुराक बच्चांे को पिलायेंगे. जिसमें 3645 वेक्सीनेटर है. जहां सौ बच्चों से अधिक है, जहां सेंटर बनाये गये है, वहां पर हमारे बच्चो को दो बूंद पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी. जो इससे छूट जायेंगे, उन्हंे घर-घर जाकर बच्चों को दो बूंद पोलियों को पिलाई जायेगी. यह अमृत है, जिससे पोलियो से लड़ने की प्रतिरोधात्मक क्षमता विकसित होती है. अभिभावकों से अपील की है कि पोलियो अभियान में सहयोग करें और पोलियो सेंटर में ले जाकर बच्चों को पोलियों की दो बंूद आवश्य पिलाये. पोलियों मुक्त देश हो गया है लेकिन भविष्य में पोलियों का उद्गम न हो, इसके लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है.  


Web Title : COMMISSION CHAIRMAN LAUNCHES POLIO VACCINATION DRIVE BY ADMINISTERING TWO DROPS OF POLIO TO CHILDREN, 1 LAKH 85 THOUSAND 217 CHILDREN IN THE DISTRICT GET POLIO DROPS