सफलता पर अभिनंदन, बड़े भाई ने कराई तैयारी-पिता ने किया सहयोग, डिप्टी कलेक्टर बने गैलेक्सी नगपुरे के बालाघाट पहुंचने पर स्नेहीजनों ने किया स्वागत

बालाघाट. हाल ही में एमपीपीएससी के परिणाम में बालाघाट मुख्यालय से लगे बगदर्रा निवासी गैलेक्सी नगपुरे का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है. जिनके बालाघाट पहुंचने पर परिजनों और स्नेहीजनों ने ढोल, नगाड़ो और फूलमालाओं से उनका स्वागत किया.  दूसरे प्रयास में एमपीपीएससी में डिप्टी कलेक्टर के पद चयनित हुए गैलेक्सी नगपुरे, बालाघाट के एक निजी स्कूल में पढ़े है, हाईस्कूल तक एवरेज छात्र रहे, गैलेक्सी को हायर सेकेंडरी स्कूल मंे शिक्षक राहंगडाले ने जो सबक दिया. उससे हायर सेकेंडरी में सफलतम अंक हासिल करने के चलते दिल्ली के हिन्दु कॉलेज में गैलेक्सी को प्रवेश मिला. यहां केमेस्ट्री विषय से बीएससी ऑनर्स करने के बाद वह पीएसएसी की तैयारी करते रहे. जिसमें उन्हें इंफोसिस मंे कार्यरत बड़े भाई यूनिक नगपुरे ने नोट्स और स्टडी को लेकर तैयारी करवाई और पिता माध्यमिक शिक्षक भूपसिंह नगपुरे का सहयोग रहा.  

गैलेक्सी नगपुरे बताते है कि प्रथम प्रयास में इंटरव्यु तक जाने के बाद भी उनका सिलेक्शन नहीं हो सका था लेकिन उस असफलता की कमियों को दूर करके, जब दूसरी बार उन्होंने पीएमसी की परीक्षा दी. जिसका अच्छा परिणाम आज सबके सामने है.  उन्होंने सिविल सर्विसेस में तैयारी करने वाले युवाओं को सलाह दी है कि पहले, स्वयं को सिक्योर करें और फिर तैयारी करें, चूंकि इसमें सक्सेस रेट कम है. उन्होंने बताया कि उनकी पढ़ाई मिक्स रही, ऑफलाईन और ऑनलाईन के साथ ही, उन्होंने जहां से भी पढ़ने या सीखने का अवसर मिला, उसे छोड़ा नहीं.  


Web Title : CONGRATULATION ON THE SUCCESS, ELDER BROTHER MADE PREPARATIONS FATHER COOPERATED, DEPUTY COLLECTOR GALAXY NAGPURE WAS WELCOMED BY LOVED ONES ON HIS ARRIVAL AT BALAGHAT