कांग्रेस को नगरपालिका परिषद की पहली बैठक का इंतजार,अपील समिति का गठन पर सवाल, परिषद बैठक की हो रही तैयारी

बालाघाट. नगरपालिका में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभापतियो के निर्वाचन एवं गठन के लगभग दो महिने बाद भी परिषद की बैठक नहीं होने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किये है. कांग्रेस का सवाल नपा उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान ही अपील समिति के गठन नहीं किये जाने पर भी है, जिससे कांग्रेस का मानना है कि परिषद का अभी पूर्णरूपेन गठन नहीं हो सका है, ऐसे में परिषद की बैठक कब होगी, यह समझ से परे है.

पूर्व पार्षद और अनुभवी शफकत खान का कहना है कि अब तक अपील समिति का गठन किया गया है, जिससे परिषद का गठन पूर्ण हो गया हो, ऐसा नहीं कहा जा सकता और जब तक परिषद का पूर्णरूपेन गठन ना हो, परिषद की बैठक संभव नहीं है. जिस पर ध्यान देने की जरूरत है, परिषद की बैठकें नहीं होने से नगर विकास के अवरूद्ध पड़े कार्यो और नपा से मिलने वाली आम नागरिको को सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था जैसी सुविधाओं को लेकर कोई बात नहीं हो रही है, ऐसा नहीं लगता है कि अब देखना है कि नगरपालिका अध्यक्ष अपने अधिकार क्षेत्र का उपयोग कब तक करेगी. प्रशासन को इस मामले में ध्यान देना चाहिये. नगरपालिका अधिनियम के तहत चले और नागरिकों की समस्या के समाधान के लिए चलना चाहिये.

परिषद में नेता प्रतिपक्ष योगराज उर्फ कारो लिल्हारे ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि जल्द से जल्द बैठक हो. नये परिषद के चुनाव और गठन को माह बीत गया है. अब तक परिषद की बैठक को लेकर कार्ययोजना बन जाना चाहिये. जिसको लेकर हमने नपाध्यक्ष को भी कांग्रेस की ओर से पत्र दिया है. नये परिषद के गठन के बाद भी कुछ नया नहीं लग रहा है, ऐसा लगता है कि प्रशासकीय कार्यभार है. शहर में पेयजल की समस्या, सफाई और अन्य अव्यवस्थाओं का आलम है. हमारी अध्यक्ष से मांग है कि जल्द से जल्द परिषद की बैठक पर विचार करें. अन्यथा कांग्रेस वरिष्ठो के मार्गदर्शन में इसको लेकर अपनी आगामी रणनीति तैयार करेगी.

वहीं वरिष्ठ लेखापाल बी. एल. लिल्हारे ने कहा कि परिषद की बैठक को लेकर तैयारी चल रही है. अपील समिति के गठन को लेकर उन्होंने कहा कि इसका गठन हो जाना चाहिये था, लेकिन जल्द ही गठन कर लिया जायेगा.  


Web Title : CONGRESS AWAITS FIRST MEETING OF MUNICIPAL COUNCIL, QUESTIONS ON FORMATION OF APPEAL COMMITTEE, PREPARATIONS FOR COUNCIL MEETING