बालाघाट. कांग्रेस परिवार से आने वाले युवा, तुर्क अनुराग चतुरमोहता को कांग्रेस में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कमलनाथ द्वारा एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
युवा अनुराग के कंधो पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में बालाघाट जिले का समन्वयक मनोनित किया है.
जिन्हें जिम्मेदारी दी गई कि वे प्रदेश कांग्रेस द्वारा मनोनित जिला प्रभारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेताओं, प्रत्याशियों के बीच समन्वयक स्थापित कर कांग्रेस पार्टी को विजयश्री दिलवाये.
युवा अनुराग चतुरमोहता, ना केवल कांग्रेस परिवार से आने वाले युवा है, बल्कि विगत विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मंत्री गौरीशंकर बिसेन के खिलाफ चुनाव मैदान में प्रत्याशी के रूप में एक बड़ा वोटबैंक हासिल करने के साथ ही एक मजबूत प्रत्याशी के रूप में दिखाई दे रहे थे. जिनके कंधो पर सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन अब वह पूरी कर्मठता, निष्पक्षता और ईमानदारी से करेंगे.
नगरपालिका चुनाव समन्वयक बने अनुराग चतुरमोहता ने कहा कि मिली जिम्मेदारी, बड़ी एवं महत्वपूर्ण है. आज ना केवल पूरा प्रदेश एवं जिला आसभरी निगाहों से कांग्रेस की ओर देख रहा है बल्कि आम जनता भी अब कांग्रेस को चाहने लगी है और हमे पूरी उम्मीद है कि जनता, इस बार नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर, भ्रष्टाचार और लापरवाह सत्ताधारी प्रतिनिधियां को बाहर का रास्ता दिखायेगी. उन्होने मिली इस बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए जिला कांग्रेस कमेटी विश्वश्वर भगत, विधायक सुश्री हीना कावरे, विधायक संजय उइके, विधायक तामलाल सहारे, पूर्व विधायक अशोकसिंह सरस्वार, जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी जिलाध्यक्ष नितिन भोज, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी सहित पूरे कांग्रेस पदाधिकारियां, जनप्रतिनिधियों का कृतज्ञता पूर्वक आभार व्यक्त करते है.