मंत्री विजय शाह को विधानसभा सदस्यता से बर्खास्त करने की मांग, कांग्रेसियो ने एसडीएम क़ो सौंपा ज्ञापन

वारासिवनी. हाई कोर्ट ने ऑपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया कुरैशी पर अनगर्ल टिप्पणी के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है. कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान क़ो लेकर मंत्री विजय शाह और प्रदेश की भाजपा सरकार बैकपुट पर है. मंत्री विजय शाह क़ो विधानसभा सदस्यता से बर्खास्त की मांग क़ो लेकर वारासिवनी-विधानसभा क्षेत्र के काग्रेसियो ने एसडीएम राजीव रंजन पांडे क़ो एसडीएम को ज्ञापन दिया.  

कांग्रेस ने कहा कि मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर अपमानजक टिप्पणी की है. जिन्होंने, भारतीय सेना का अपमान किया है. भारतीय सेना के प्रति ऐसी सोच रखने वाले मंत्री विजय शाह क़ो पद से हटाकर उन्हें विधानसभा सदस्य से तत्काल बर्खास्त करना चाहिए. विधायक प्रतिनिधि सुदेश गुड्डु सोनी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने शौर्य और वीर से पाकिस्तान पर हमला कर उन्हें परास्त किया, लेकिन मंत्री विजयशाह ने, उन्हें पाकिस्तान की बहन बताकर अपमानित करने का काम किया है. जो बहुत ही निंदनीय है. भाजपा नेताओं और मंत्रियों क़ो अपने पद का घमंड आ गया है. मंत्री विजय शाह क़ो तत्काल विधानसभा सदस्य से बर्खास्त करना चाहिए.  


Web Title : CONGRESS LEADER SUBMIT MEMORANDUM DEMANDING SACKING OF VIJAY SHAH FROM ASSEMBLY MEMBERSHIP