सड़क, बिजली, पानी और सफाई पर कांग्रेस ने नपा को घेरा, नपा परिसर में विपक्षी कांग्रेस ने दिया धरना, नपा अध्यक्ष ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राजनीति कर रहे

बालाघाट. नगर की सड़क, बिजली, पानी और सफाई को लेकर नगरपालिका में विपक्षी कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष योगराज लिल्हारे की अगुवाही में नगरपालिका को घेरा और आरोप लगाया कि इन समस्याओं को दूर करने के लिए नगरपालिका कोई कार्यवाही नही कर रही है. वहीं नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने परिषद में विपक्षी कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के आंदोलन के आंदोलन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.  30 सितंबर को दोपहर एक बजे नगरपालिका में कांग्रेस पार्षदो और कांग्रेस ने नवरात्र त्यौहार के पूर्व शहर और वार्डो की स्ट्रीट लाईट बंद होने, दूषित पेयजल सप्लाई, कचरा वाहन ना होने से सफाई नहीं होना और रेलवे स्टेशन सड़क के अधूरे होने के विषयों पर नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष योगराज कारो लिल्हारे की अगुवाही में पुलिस बैरिकेट को पार कर नगरपालिका परिसर में प्रवेश किया और यहां धरना शुरू कर दिया. इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की. यहां उन्होंने समस्याओं का ज्ञापन तहसीलदार भूपेन्द्र अहिरवार को दिया.

योगराज कारो लिल्हारे ने कहा कि पूर्व में ज्ञापन देने के बाद नगरपालिका ने स्ट्रीट लाईट नई लगाई है लेकिन जिस अनुपात में लाईटे बंद है, कचरा वाहन ना होने से वार्डो का कचरा नहीं उठ रहा है, नागरिकों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है. रेलवे स्टेशन की रोड अधूरी पड़ी है. नपाध्यक्ष ने जिस सड़क और नालियों के निर्माण के शुरू होने का आवासन दिया था, उसे अब तक काम शुरू नहीं किया गया. जनता से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.  नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने खुद लिखित पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने नलजल व्यवस्था पर खुशी जाहिर की है. नए कचरा वाहन में निगरानी समिति में स्वयं नेता प्रतिपक्ष है. जल्द ही 06 नए कचरा वाहन आ रहे है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के स्ट्रीट लाईट बंद होने की जानकारी पर उनके वार्ड में लाईट लगाई गई है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने, जनता की समस्याओं के लिए नहीं बल्कि अपनी राजनीति के लिए यह आंदोलन किया हैं, जो उन्हें शोभा नहीं देता है, नगरपालिका में शिविर लगा है, जहां नगर की जनता आ रही है, जिन्हें बाधित करने का काम नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस ने किया है. वह इसकी निंदा करती है. यदि कोई समस्या है तो वह हमारे साथ बैठकर चर्चा करें, आंदोलन किसी समस्या का साल्यूशन नहीं है.


Web Title : CONGRESS SLAMS NAPA OVER ROADS, ELECTRICITY, WATER AND SANITATION, OPPOSITION CONGRESS STAGED A SIT IN AT NAPA PREMISES