महंगाई, जीएसटी, बेरोजगारी और गिरते रूपये पर कांग्रेस ने गांधी प्रतिमा के सामने दिया धरना, मोदी सरकार ईडी को प्रायवेट सेक्टर की तरह उपयोग कर रही-नितिन भोज

बालाघाट. संसद के मौजूदा मानसून सत्र की शुरुआत से ही कांग्रेस काफी आक्रामक नजर आ रही है. महंगाई, जीएसटी, बेरोजगारी, रुपए की गिरती कीमत से लेकर अग्निपथ जैसे तमाम मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने 5 अगस्त को सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन किये. 5 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन का असर बालाघाट में भी देखा गया.  

बालाघाट में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष नितिन भोज के नेतृत्व में प्रदेश सचिव भीम फुलसुंघे, अनूपसिंह बैस, वरिष्ठ कांग्रेसी रहीम खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जुगल शर्मा, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी, सुकदेवमुनी कुतराहे, अल्लारक्खा, महिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती रचना श्रीवास्तव, नीटु कौशल, जीतु बर्वे, खुशबु सोनी, शेफाली बुधरानी, शानु राय, सुमन केवलानी, जुबेदा अंसारी, श्रीमती पोडवाल, वंदना रंगारे, नीतु कसार, अनिल कसार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के निर्वाचित पार्षद एवं चुनाव लड़े कांग्रेस प्रत्याशी उपस्थित थे.

इस दौरान कांग्रेस ने देश भर में महंगाई, जीएसटी, बेरोजगारी, रूपये की गिरती कीमत और अग्निपथ योजना को लेकर मोदी सरकार पर कड़ा हमला बोला. जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी जिलाध्यक्ष नितिन भोज ने कहा कि पिपली लाईव का वह गाना, महंगाई डायन खाये जात है, आज, मोदी सरकार द्वारा बढ़ाई जा रही महंगाई पर सटिक बैठता है. मोदी सरकार देश में जांच एजेंसी, खासकर ईडी का उपयोग, प्रायवेट सेक्टर के रूप में कर रही है, हमारे नेता श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जांच के नाम पर प्रताड़ित करने का काम, मोदी सरकार कर रही है लेकिन मोदी सरकार, यह ना भुले कि, जब कांग्रेस अंग्रेजो से नहीं डरी तो आज क्या डरेगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में महंगाई से त्राहिमाम की स्थिति बनी है, हर वर्ग का जीवनयापन कष्टदायक हो गया है. लोगों को घर चलाना भारी लग रहा है, तेल से लेकर अनाज की महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. देश की मोदी सरकार, ऐसी पहली सरकार ने, जिन्होंने खाद्यान्न पर टैक्स लगाया है.   आज कांग्रेस ने सांकेतिक रूप से अहिंसा के अग्रदूत, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया है, जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी और मोदी सरकार को झुकना होगा.


Web Title : CONGRESS STAGES DHARNA IN FRONT OF GANDHI STATUE ON PRICE RISE, GST, UNEMPLOYMENT AND FALLING RUPEES, MODI GOVT IS USING ED AS A PRIVATE SECTOR NITIN BHOJ