कमलनाथ के आगमन से उत्साहित कांग्रेसी-जुगल शर्मा

बालाघाट. जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता जुगल शर्मा ने जारी बयान में बताया कि बालाघाट से प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पारिवारिक नाता है, बालाघाट उनका गोद लिया जिला है और बालाघाट के विकास में कमलनाथजी का अहम योगदान रहा है. जिनके बालाघाट जिले के लामता आगमन से कांग्रेसियों में अपार उत्साह का माहौल है और उन्हें सुनने जिले से बड़ी संख्या मंे कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता एवं आमजनता भी लामता पहुंचेगी.  

श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 15 महिने की कमलनाथजी की सरकार ने जनता जो जो वादे किये थे वह पूरे किये. जिससे जनता का कमलनाथजी के प्रति एक अटूट विश्वास है, वहीं कमलनाथजी ने प्रदेश की जनता को वचन दिया है कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार 2023 में बनेगी तो निश्चित ही महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने 1500 रूपये नारी सम्मान योजना में देने के साथ ही महिलाओं को 500 सौ रूपये में गैस सिलेंडर, प्रदेश के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागु की जायेगी, वहीं प्रदेश की जनता को 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट बिजली का बिल हाफ दिया जायेगा. जो निश्चित ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर एक नया परिवर्तन देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से नारी सम्मान योजना को लेकर जिले की महिलाओं में उत्साह देखने को मिला है, उससे साफ है कि 25 मई को लामता मंे कमलनाथ जी की सभा एक बड़ी सभा होगी और हजारों लोग उसमें शामिल होंगे. उन्होंने जिले की जनता से कमलनाथजी को सुनने लामता पहुंचने की अपील की है.


Web Title : CONGRESS WORKERS EXCITED BY KAMAL NATHS ARRIVAL: JUGAL SHARMA