समाधान योजना शिविर में पहुंच रहे उपभोक्ता, 4 नवंबर तक जिले में चलेंगे शिविर, 01 किलोवाट तक के विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगा समाधान योजना का लाभ

बालाघाट. म. प्र. शासन ऊर्जा विभाग एवं पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कोरोना महामारी के दृष्टिगत 01 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के देयकों की 31 अगस्त की मूल बकाया राशि एवं अधिभार की वसूली को स्थगित किया गया था. जिसके निराकरण के लिये ‘‘समाधान योजना’’ लागू की गई है. ऐसे विद्युत उपभोक्ताओं अपनी बकाया राशि के निराकरण के लिये संभाग के सभी वितरण केंद्रो तथा ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में आवेदन के साथ विद्युत देयक की प्रति प्रेषित कर समाधान योजना का लाभ ले. इस योजना की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है.

बकाया राशि के ऐसे उपभोक्ताओं के लिए 24 नवंबर से शिविर प्रारंभ हो गये है. 24 नवंबर को बालाघाट शहर वितरण केन्द्र, सरेखा-एक वितरण केन्द्र, सरेखा-2 वितरण केन्द्र, रजेगांव वितरण केन्द्र, किरनापुर वितरण केन्द्र, भानेगांव वितरण केन्द्र, लांजी वितरण केन्द्र, भरवेली वितरण केन्द्र, हट्टा वितरण केन्द्र और कारंजा वितरण केन्द्र में शिविरों का आयोजन किया. जहां 31 अगस्त की मूल बकाया राशि एवं अधिभार की वसूली को लेकर उपभोक्ताओं ने पहुंचकर समाधान योजना का लाभ लिया.

गौरतलब हो कि समाधान योजना अन्तर्गत स्थगित राशि के भुगतान के लिए दो विकल्प उपलब्ध है, जिनमें सें किसी एक विकल्प का चयन उपभोक्ता द्वारा किया जा सकता है. विकल्प 1 के अंतर्गत स्थगित की गई मूल राशि का 60 प्रतिशत एक मुश्त भुगतान करने पर स्थगित की गई राशि में सम्मिलित 100 प्रतिशत अधिभार की राशि एवं शेष 40 प्रतिशत मूल बकाया राशि माफ की जावेगी. इसी प्रकार विकल्प 2 के अंतर्गत स्थगित की गई मूल राशि का 75 प्रतिशत, छः समान मासिक किस्तों में भुगतान करने पर स्थगित की गई राशि में सम्मिलित 100 प्रतिशत अधिभार की राशि एवं शेष 25 प्रतिशत मूल बकाया राशि माफ की जावेगी. 15 दिसंबर तक विकल्प का चयन कर आवेदन प्रस्तुत नही करने की स्थिति में स्थगित की गई मूल बकाया राशि एवं अधिभार की राशि को आगामी माह के विद्युत देयक में जोड़ दिया जावेंगा.

जिले में शिविरों का आयोजन आगामी 4 दिसंबर तक किया जायेगा. हालांकि पहले दिन समाधान योजना शिविर में उपभोक्ताओं की मौजूदगी कम रही लेकिन विद्युत अधिकारियों का मानना है कि आगामी दिनो में आयोजित शिविरो में यह संख्या बढ़ सकती है. बालाघाट शहर वितरण केन्द्र में आयोजित समाधान योजना शिविर में जेई अभिलाषा भिवगढ़े मौजूद रही, जहां योजना का लाभ लेने पहुंचे उपभोक्ताओं ने अपनी बकाया राशि जमा की. जेई अभिलाषा भिवगढ़े ने बताया कि शहरी क्षेत्र में ऐसे 5 हजार उपभोक्ता है, जिन्हें इस समाधान योजना का लाभ मिलना है, आगामी दिनो में आयोजित शिविरो में उपभोक्ताओं की उपस्थित बढ़ेगी.  

गौरतलब हो कि 24 नवंबर के बाद अब शिविरों का आयोजन जिसके लिए वितरण केन्द्र पर शिविरों का आयोजन बालाघाट (षहर) अंतर्गत 26 नवंबर को शहर वितरण केन्द्र कार्यालय में, 28 नवम्बर को 33/11 के. व्ही. उपकेन्द्र मोतीनगर एवं वितरण केन्द में, सरेखा-एक अंतर्गत 27 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन कोसमी एवं 29 नवंबर को 33/11 के. व्ही. उपकेन्द्र सालेटेका, वितरण केन्द्र सरेखा-2 अंतर्गत 26 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन, बेहरई एवं 28 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन मोहगांव वितरण केन्द्र, रजेगांव अंतर्गत 27 नवंबर को ग्रा. पं. भवन खारा में तथा 29 नवंबर को ग्रा. पं. भवन नकषी में, वितरण केन्द्र किरनापुर अंतर्गत 28 नवंबर को ग्रा. पं. भवन पानगांव में, 29 नवंबर को ग्रा. पं. भवन मुर्री में, वितरण केन्द, भानेगांव अंतर्गत 26 नवंबर को ग्रा. पं. भवन बिनोरा में, 28 नवंबर को को ग्रा. पं. भवन टेमनी में, वितरण केन्द्र लांजी अंतर्गत 27 नवंबर को ग्रा. पं. भवन कलपाथरी में, 29 नवंबर को ग्रा. पं. भवन पालडोंगरी में, वितरण केन्द्र भरवेली अंतर्गत 26 नवंबर को ग्रा. पं. भवन, आंवलाझरी में, 28 नवंबर को ग्रा. पं. भवन कुम्हारी में, वितरण केन्द्र हट्टा अंतर्गत 28 नवंबर को ग्रा. पं. भवन खोड़सिवनी में, 29 नवंबर को ग्रा. पं. भवन मोहगांव में,  वितरण केन्द्र कारंजा अंतर्गत 26 नवंबर को ग्रा. पं. भवन रिसेवाड़ा एवं 28 नवंबर को ग्रा. पं. भवन बहेला के अलावा आगामी 4 दिसंबर तक शिविरों का आयोजन किया गया है.


Web Title : CONSUMERS REACHING SAMADHAN YOJANA CAMP TO RUN CAMPS IN DISTRICT TILL NOVEMBER 4, POWER CONSUMERS UP TO 01 KW TO GET BENEFIT OF SOLUTION SCHEME