कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 235 नये मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव

बालाघाट. जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, रोजाना ही सैकड़ा से ज्यादा मामले सामने आ रहे है. बीते 24 घंटे में 235 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. राहत की बात यह है कि सुधार का आंकड़ा भी बढ़ रहा है लेकिन वह संक्रमित मरीजांे की संख्या के अनुपात में कम है, कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लगातार बढ़ने से अस्पतालो में मरीजों के ईलाज का दबाव बढ़ गया है.  

बीते दिवस 24 अप्रैल को जहां 86 नये मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वहीं 25 अप्रैल को यह संख्या बढ़कर 149 तक पहुंच गई. यह विगत एक पखवाड़े से सौ से ज्यादा मरीजों के मिलने के आंकड़े से कहीं ज्यादा है. मिली जानकारी अनुसार 25 अप्रैल को जिले के 149 मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1211 हो गई है. 25 अप्रैल को 138 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी (डिस्चार्ज) दे दी गई है.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बालाघाट जिले में 25 अप्रैल तक कुल 6044 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से 4799 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 25 अप्रैल को 138 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. 25 अप्रैल को कोरोना के 02 मरीज की मृत्यु हुई है. इस प्रकार जिले मे 25 अप्रैल तक 34 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव 1211 मरीजों में से 910 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, 56 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर रखा गया है, 230 मरीजों को आक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर और 15 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. बालाघाट जिले में 25 अप्रैल तक कोरोना टेस्ट के लिए 01 लाख 02 हजार 870 सेंपल लिए जा चुके हैं.


Web Title : CORONA UPDATE: 235 NEW PATIENTS FOUND CORONA POSITIVE IN 24 HOURS