कोरोना विस्फोटक: इंडियन कॉफी हाउस के चार कर्मियों को मिलाकर 31 नये पॉजिटिव मिले मरीज

बालाघाट. जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने के अब तक के आंकड़ में 17 जनवरी को कोरोना मरीजों की संख्या विस्फोटक आंकड़े के साथ सामने आई. एक साथ 31 कोरोना पॉजिटिव मिलने से चिंता और बढ़ गई है. खासकर इंडियन कॉफी हाउस के चार कर्मी पॉजिटिव आये है. जहां न केवल कई लोगों का आना जाना होता है, बल्कि बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचते है. 17 जनवरी को सामने आये 31 नये पॉजिटिव मरीज और 14 मरीजों के स्वास्थ्य होकर डिस्चार्ज किये जाने के बाद जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 100 के करीब पहुंच गया है.

17 जनवरी को प्राप्त रिपोर्ट में जिले के 31 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये हैं. इनमें बैहर सिविल अस्पताल का 01 मरीज, वार्ड नंबर-08 बैहर के 02, वार्ड नंबर 13 बैहर का 01, गोहारा का 01, किरनापुर तहसील में हिर्री का 01, रजेगांव का 01, पाथरी का 01, बालाघाट तहसील के दुगलई  का 01, नवेगांव का 01, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के अंतर्गत इंडियन काफी हाऊस के 04, वार्ड नंबर-29 के 02, वार्ड नंबर-32 के 02, वार्ड नंबर-04 का 01, वार्ड नंबर-20 के 02, वार्ड नंबर-22 का 01, वार्ड नंबर-26 का 01, वार्ड नंबर-33 का 01, वार्ड नंबर-05 का 01, वार्ड नंबर-13 का 01, पुलिस लाईन के 02, वार्ड नंबर-01 का 01, मार्डीकर गली का 01, सिंधी मोहल्ला का 01 मरीज शामिल है. पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए 14 मरीजों के ठीक हो जाने पर आज 17 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 98 तक पहुंच गया है. इन सभी मरीजों का होम आईसोलेशन में उपचार किया जा रहा है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि जिले में 17 जनवरी तक कुल 9285 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 9117 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले मे 17 जनवरी तक 70 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. बालाघाट जिले में 17 जनवरी तक कोरोना टेस्ट के लिए 03 लाख 60 हजार 991 सेंपल लिए जा चुके हैं. जिले के अस्पतालों में कोरोना का संभावित कोई भी मरीज भर्ती नहीं हैं. 17 जनवरी को कोरोना टेस्ट के लिए 1037 मरीजों के सैंपल एकत्र किये गये है और 1207 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिले के 1037 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना शेष है.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की निरंतर बढ़ रही संख्या को देखते हुए बालाघाट जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगायें और दो गज की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. भीड़ वाले स्थानों एवं कार्यक्रमों में जाने से बचें.


Web Title : CORONA EXPLOSIVE: 4 INDIAN COFFEE HOUSE PERSONNEL GET 31 NEW POSITIVE PATIENTS