जनपद अध्यक्ष की शिकायत पर जनपद सदस्य पर अपराधिक मामला दर्ज, कांग्रेस विधायकों ने एसपी से की मुलाकात, कहा जनपद सदस्य पर दर्ज अपराध राजनीति से प्रेरित, पुलिस करें निष्पक्ष जांच

बालाघाट. वारासिवनी जनपद पंचायत की आदिवासी महिला अध्यक्ष माया दिनेश उईके की शिकायत पर जनपद सदस्य कांग्रेस नेता जीतु राजपूत के खिलाफ, वारासिवनी पुलिस ने जातिगत रूप से अपमानित करने और जान से मारने की धमकी देने सहित एट्रोसिटी के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है. जिसमें निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक और जनपद सदस्यों ने एसपी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा.

दरअसल, पूरा मामला गत 04 नवंबर को जनपद पंचायत कार्यालय में हुई बैठक का है, जिसमें जनपद सदस्य जीतु राजपूत पर जातिगत रूप से अपमानित करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत जनपद अध्यक्ष आदिवासी महिला माया दिनेश उईके ने आदिवासी समाज के वारासिवनी थाना और एसपी कार्यालय में शिकायत सौंपी थी. जिसमें पुलिस ने जीतु राजपूत पर अपराधिक मामला दर्ज किया है. जिसके विरोध में वारासिवनी विधायक विवेक पटेल, बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे, आदिवासी जनपद सदस्य और कांग्रेसियों ने बुधवार की शाम लगभग 5. 30 बजे एसपी नगेन्द्रसिंह से मुलाकात कर मामले में निष्पक्ष जांच किए जाने की बात कही. एसपी ने कांग्रेस विधायकों को आश्वस्त किया है कि इस मामले में पुलिस पूरी निष्पक्षता से जांच करेगी.

एसपी नगेन्द्रसिंह से मामले को लेकर चर्चा करने के बाद बाहर आए विधायक विवेक पटेल ने कहा कि जनपद सदस्य की हैसियत से जीतु राजपूत ने रामपायली मेले में प्रोटोकॉल का पालन करने की बात कही थी. जैसा की शिकायत में जनपद अध्यक्ष बता रही है, वैसा कुछ बैठक में नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है, हमारी पुलिस से मांग है कि मामले में निष्पक्षता से जांच हो. बैठक में उपस्थित रहने वाले जनपद सदस्यों और अधिकारियों से घटनाक्रम को लेकर बयान लिए जाए और उसके बाद मामला दर्ज किया जाए लेकिन बिना जांच के लिए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जिसको लेकर हमने एसपी से मुलाकात की है और उन्होंने आवस्त किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराएंगे.  

विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सत्ता है, जिसका उसके नेता दुरूपयोग कर रहे है. एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि ने बैठक में मजबूती से अपनी बात रखी. जिसको लेकर भाजपा ने झूठा मामला दर्ज कराया है. यदि किसी के साथ अन्याय, जुल्म और ज्यादती होगी तो हम चुप नहीं रहेंगे. यदि पुलिस ने मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की तो इस मामले को सड़क से लेकर सदन तक उठाया जाएगा.  


Web Title : CRIMINAL CASE REGISTERED AGAINST JANPAD MEMBER ON COMPLAINT OF DISTRICT PRESIDENT, CONGRESS MLA MEET SP