दादर नगर हवेली और केनरा बैंक बैंगलोर ने जीते मैच, ऑल इंडिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट में खिलाड़ी दिखा रहे कलाई का जादू, कल खेले जाएंगे तीन मैच

बालाघाट. 50 वें स्व. नारायण सिंह मेमोरियल ऑल इंडिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट में इस वर्ष पहली बार एस्ट्रोटर्फ पर मैच खेले जा रहे है. 30 मार्च तक आयोजित होंने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त रूप से जिला प्रशासन, नगर पालिका और नेहरू स्पोर्टिंग क्लब कर रहा है. 24 मार्च सोमवार को दोपहर 03 बजे से दो मैच खेले गए. जिसमें पहला मैच दादर नगर हवेली बनाम इटारसी के मध्य खेला गया. जिसमें दादर नगर हवेली ने 4-1 से इटारसी को हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया. जबकि दूसरा मैच केनरा बैंक बैंगलोर बनाम भंडारा के बीच खेला गया. जिसमें बैंगलोर ने 6-2 से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया. नॉक आउट पद्धति से खेले जा रहे इस मैच में हारने वाली टीम प्रतियोगिता से बाहर हो जा रही है.  नेहरू स्पोर्टिंग क्लब महासचिव विजय वर्मा ने बताया कि 1973 से बालाघाट में हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी. जो इस वर्ष पूरे 50 वर्ष पूरे हो गए.

कल खेले जाएंगे तीन मैच

टूर्नामेंट समिति ने बताया कि कल 25 मार्च को तीन मैच खेले जाएंगे. दोपहर 1 बजे से मैच की शुरूआत सैफई इटावा बनाम उमरिया के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी. जबकि इसके बाद दूसरा मैच बालाघाट बनाम गोंदिया और तीसरा मैच सांई हैदराबाद बनाम दादर नगर हवेली के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट खेल रही 19 टीमें शामिल हो प्रतियोगिता में बालाघाट की दो टीमों के अलावा राउरकेला, बैंगलोर, सुंदरगढ़, हैदराबाद, उड़ीसा, कुर्ग, दादर नागर हवेली, इटावा, बैतूल, इटारसी, भंडारा, जबलपुर, उमरिया, राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ 11, सिवनी और हॉकी मध्यप्रदेश की टीमें खेल रही है. प्रतियोगिता का पहला क्वाटर फायनल 28, सेमीफाइनल 29 मार्च और 30 मार्च को फायनल मैच खेला जाएगा.  


Web Title : DADRA NAGAR HAVELI AND CANARA BANK BANGALORE WON THE MATCH, PLAYERS ARE SHOWING THE MAGIC OF THE WRIST IN THE ALL INDIA GOLD CUP HOCKEY TOURNAMENT, THREE MATCHES WILL BE PLAYED TOMORROW