पुलिस रिपोर्ट वापस नहीं लेने पर घर में घुसकर जानलेवा हमला, तीन घायल

बालाघाट. किरनापुर थाना अंतर्गत रजेगांव के वार्ड क्रमांक 14 निवासी झामसिंह पिता भरतलाल नायकाने राजपूत और उसकी पत्नी एवं मां पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें झामसिंह सहित पत्नी 28 वर्षीय ज्योति नायकाने और मां 60 वर्षीय रविकिरण पति भरतलाल नायकाने के घायल होने के बाद उसे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. हमले में जहां झामसिंह का बांया हाथ टूट गया. वहीं पत्नी और मां को भी चोटें आई है.

बताया जाता है कि झामसिंह का बाड़ी को लेकर विवाद है, जिसकी शिकायत झामसिंह ने किरनापुर थाने मे दर्ज कराई है. जिस रिपोर्ट को वापस लेने देवीलाल नगपुरे बीती रात, झामसिंह के पास रिपोर्ट वापस लेने की बात कहकर पहंुचा था, लेकिन झामसिंह द्वारा मना करने पर देवीलाल अपने कुछ साथियों से बस्तर लिल्हारे, संजय लिल्हारे, चैतन्य के साथ, झामसिंह के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की. जिसमें हमलावरों ने बीच-बचाव करने पहुंची, झामसिंह की पत्नी ज्योति और मां रविकिरण के साथ भी मारपीट की. बताया जाता है कि विगत 29 जून को भी झामसिंह के साथ हमलावरों ने मारपीट की थी. जिससे उसके बांये हाथ में फ्रेक्चर आया था. वहीं इस बार मारपीट में उसका बांया हाथ ही टूट गया है. फिलहाल सभी तीन घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.


Web Title : DEADLY ATTACK IN HOUSE AFTER POLICE DO NOT WITHDRAW REPORT, THREE INJURED