सड़क हादसे में मौत

बालाघाट. बीती रात लगभग 9 बजे बायपास मार्ग पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल झारखंड के जिला गिरडीह, थाना जमुआ अंतर्गत जगन्नाथ डी निवासी 32 वर्षीय पिंटु पिता मदन शर्मा की जिला चिकित्सालय में ईलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि घायल उसके साथी नितेश का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.  

मृतक पिंटु के साथी दिपक ने बताया कि लगभग 20 लोग मंत्री रामकिशोर कावरे के भाई कुमार कावरे के बन रहे मकान में बढ़ई का काम करने आये है और सभी नगर के सिंधी मोहल्ला में किराये के कमरे में रहते है. बीते 15 अक्टूबर की रात नितेश और पिंटु, चिकन लेने गये थे. जब वह काफी देर तक नहीं लौटे तो उसके नंबर पर फोन लगाया तो किसी पुलिस ने उठाकर उन्हें पिंटु और नितेश के घायल होने की सूचना दी. जिसके बाद उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां पिंटु की मौत हो गई. जबकि घायल नितेश को निजी अस्पताल मंे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. मृतक पिंटु की मौत की तहरीर मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस प्रधान आरक्षक हुकुमचंद उईके द्वारा शव का आज 16 अक्टूबर को पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की अग्रिम जांच कोतवाली पुलिस द्वारा की जायेगी. हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि दुर्घटना कैसी हुई है.


Web Title : DEATH IN ROAD ACCIDENT