इलाज के अभाव में प्रसूता की मौत 

बालाघाट. फिर एक प्रसुता ने समय पर ईलाज नहीं मिलने के कारण दम तोड़ दिया. जिले में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधायें होने की बात करने वाले स्वास्थ्य प्रबंधन के मुंह पर यह करारा तमाचा है कि आये दिन जिले में ईलाज के अभाव में प्रसुताये दम तोड़ रही है. जहां गत दिनों रक्त नहीं मिलने से प्रसुता के गर्भ में ही अजन्मे नवजात की मौत हो गई. वहीं शुक्रवार को फिर एक प्रसुता ने दम तोड़ दिया.  

मिली जानकारी अनुसार लामता क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुढ़िया गांव निवासी जावेद खान की पत्नी हिना खान को प्रसव के दर्द होने पर लामता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था. जिसने नॉर्मल डिलीवरी से एक शिशु को जन्म दिया था. शिशु को जन्म देने के 2 घंटे बाद अचानक हीना की तबीयत खराब हो गई. जिसे देख लामता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया. इससे पहले कि हीना के परिजन हीना को लेकर जिला अस्पताल पहुंचते उसके पूर्व ही रास्ते में हिना की मौत हो गई. जिला अस्पताल आने पर यहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसका पोस्टमार्टम कराकर शव हिना के परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है साथ ही अग्रिम कार्यवाही लामता पुलिस द्वारा की जायेगी.


Web Title : DEATH OF THE MOTHER IN THE ABSENCE OF TREATMENT