केन्द्र की ओबीसी सूची में कोहरी जाति को शामिल करने की मांग, समाज ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना, कलेक्ट्रेट घेराव और चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

बालाघाट. कोहरी जाति को प्रदेश की तरह केन्द्र की ओबीसी सूची में शामिल किये जाने की मांग को लेकर प्रदेश चुनाव के पूर्व कोहरी समाज ने बड़ा आंदोलन छेड़ दिया है. जिले के बोकट्टा में समाज से जुड़े हजारों लोगो ने 11 सितंबर से धरना आंदालन शुरू कर दिया है और शासन, प्रशासन को सात दिनों का समय दिया है. सात दिनों के भीतर कोई सकारात्मक प्रयास नहीं होने पर पहले कलेक्ट्रेट कार्यालय के घेराव और फिर बाद में चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी हैं.  बालाघाट में कोहरी समाज बड़ी संख्या में निवासरत है और यदि यह चुनाव का बहिष्कार करता है तो निश्चित ही इसका राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों पर पड़ेगा.  

समाज के लोगों का मानना है कि प्रदेश में कोहरी समाज ओबीसी वर्ग में लेकिन केन्द्र की ओबीसी सूची में यह जाति शामिल नहीं हैं, जिससे केन्द्रीय पढ़ाई और नौकरी में कोहरी समाज के बच्चों और युवाओं को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाता है और उन्हें केन्द्रीय स्तर की पढ़ाई और नौकरी के लिए सामान्य वर्ग के बच्चों और युवाओं से मुकाबला करना होता है. जिसको लेकर समाज मांग करता है कि कोहरी समाज को केन्द्र की ओबीसी सूची में शामिल किया जाये.  समाज प्रतिनिधि दीपक पुष्पतोड़े ने बताया कि इसी मांग को लेकर पूर्व में ज्ञापन सौंपकर शासन, प्रशासन को 15 दिनों का समय दिया यगा था लेकिन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाये जाने से मजबूरीवश कोहरी समाज को अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन करना पड़ रहा है. जिसमें जिले के 35 से अधिक गांवो के लोग इसमें शामिल हुए है.  

बहुउद्देशीय कोहरी समाज संघठन के बैनर तले अपनी मांग को लेकर कोहरी समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि विगत 20 वर्षों से वह इसी मांग को लेकर संघर्ष कर रहे है. उन्होंने कहा कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. कोहरी समाज को केन्द्र की ओबीसी सूची में शामिल किये जाने की मांग को लेकर 11 सितंबर से बोनकट्टा बेरियर चौक प्रदर्शन कर रहे कोहरी समाज के क्षेत्र के  महकेपार, परासपानी, कोसम टोला, हरिटोला, अम्बीझरी, पुलपट्टा, टेकाड़ी, फुलचूर, बड़पानी, बांडारेव, बोनकट्टा और नांदोरा सहित करीब 35 से अधिक गांवों के हजारों लोगो ने सामाजिक एकजुटता दिखाई.


Web Title : DEMAND FOR INCLUSION OF KOHARI CASTE IN CENTRES OBC LIST, SOCIETY LAUNCHES INDEFINITE SIT IN, COLLECTORATE SIEGE AND ELECTION BOYCOTT