समूह अध्यक्ष को हटाने की मांग, भूख हड़ताल पर बैठी समूह की सदस्य महिलाएं, अध्यक्ष ने आरोपों को बताया निराधार

लांजी. ग्राम वारी के बाबा आजीविका स्व-सहायता समूह के सदस्यों ने समूह के अध्यक्ष को हटाने की मांग की है. समूह के सदस्यों ने अध्यक्ष पर सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर कर राशन दुकान का संचालन किए जाने का आरोप लगाया है. खास बात यह है स्व- सहायता समूह के सदस्यों की शिकायत अध्यक्ष ने थाना बहेला में की है.  

अध्यक्ष को हटाए जाने की मांग को लेकर समूह की सदस्य महिलाएं, 5 अक्टूबर से ग्राम पंचायत वारी के लोधीटोला सभामंच में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठक गई है. जिसकी जानकारी लगने पर एनआरएलएम परते एवं बहेला थाना एएसआई महिलाओ से मिलने पहुंचे और समूह अध्यक्ष पर आरोप लगा रही महिलाओं के दस्तावेजों का अवलोकन किया.

हड़ताली सदस्यों का कहना है कि हम शिकायत दर्ज करने थाना बहेला सिपाही ने हम सभी सदस्यों को धमकाते हुए कहा कि शिकायत करोगे तो मैं तुम सभी सदस्यों को दस साल के लिये अंदर करवा दूंगा और ऐसा कहकर हम सभी सदस्यों को थाने से भगा दिया गया.  

जानकारी अनुसार बाबा स्व-सहायता समूह का गठन सन् 2022 मई में किया गया और शासन कि योजना का लाभ उठाने के लिये समूह द्वारा सन 2023 से सेवा सहकारी समिति से राशन वितरण दुकान का संचालन किया जा रहा है. जिसमे बाबा स्व-सहायता समूह अध्यक्ष देवकी बनोठे ने इस काम को समूह की निगरानी में किया जाना तय किया था, लेकिन सदस्यों का आरोप है कि समूह अध्यक्ष, अकेली राशन दुकान पर कब्जा कर सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर कर राशन दुकान का संचालन कर रही है. जिसकी शिकायत हम सदस्यों द्वारा खाद प्रबंधन विकास खण्ड अधिकारी लांजी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लंाजी को की गई किंतु किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई और उल्टा समूह की अध्यक्ष की शिकायत पर समूह की सदस्या महिलाओं को ही थाने में बुला लिया गया. जिसके बाद समूह की महिलाओं ने जिला कलेक्टर को विगत 24 सितंबर को एक आवेदन देकर भूख हड़ताल की जानकारी से अवगत करा दिया था परंतु 10 दिनों तक कोई कार्यवाही न होने से आज विवश होकर वे भूख हड़ताल पर बैठी है.   

इनका कहना है.. .

मुझे भूख हड़ताल की जानकारी लगने पर यहां पहुंचा. जहां दस्तावेज देखने के बाद यह पाया गया है कि पीडीएस को लेकर कोई गड़बड़ी नहीं है. परंतु समूह के सदस्यों के आपस में सामंजस्य नहीं होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. यहां एक पीडीएस का रजिस्टर और एक समूह का रजिस्टर उपलब्ध है तथा दो रजिस्टर किसी एक अन्य सदस्य के पास होने की बात कही जा रही है जो कुछ समय में आ जाएगा. जिसकी जांच के बाद समूह में जिन सदस्यों पर भी देनदारी निकलती है. वह अपना भुगतान जमा करेगा उसके बाद समूह के सदस्य निर्धारित करेंगे की वह अपने समूह में क्या फेरबदल कर सकते है. अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने से शासन प्रशासन का कोई लेना देना नही है.

राजाराम परते, विकास प्रंबंधक, मध्यप्रदेश डे-राज्य राज्य आजीविका  समूह

समूह के सदस्यों द्वारा मुझसे सोसायटी के कमीशन की राशि का हिसाब मांग रहे है. जबकि उक्त राशि समूह की सचिव दुर्गा मस्करे के खाते में है. मुझे महज दो माह का कमीशन मिला है. उसके बाद के कमीशन की राशि का मुझे पता नहीं है. तीन माह के खाली बारदानों को बेचकर मेरे द्वारा खर्च पानी का हिसाब निकाला गया है. मेरे द्वारा न तो स्टॉक में कोई गड़बड़ी की गई है औ नही आय-व्यय में कोइ हेरफेर किया गया है. सदस्यों द्वारा बिना कार्य के कमीशन की मांग की जा रही है जो अनुचित है. बिना कार्य के मेरे द्वारा समूह के किसी सदस्य को कोई राशि नहीं दी जाएगी. मुझसे द्वेष भावना रखते हुए गलत आरोप लगाए जा रहे है जो पूरी तरह निराधार हैं.

श्रीमती देवकी बनोठे, अध्यक्ष, बाबा स्व-सहायता समूह वारी


Web Title : DEMAND FOR REMOVAL OF GROUP PRESIDENT, WOMEN MEMBERS OF THE GROUP SIT ON HUNGER STRIKE, PRESIDENT CALLS ALLEGATIONS BASELESS