सेवा समाप्त की पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बहाल करने की मांग,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओें ने सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. मध्यप्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संगठन ने बीते महिनों में किये गये आंदोलन के दौरान पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बर्खास्ती के बाद उनकी सेवायेें बहाल नहीं किये जाने से आक्रोशित संगठन की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाआंे ने आज 26 मई को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

साथ ही चेतावनी दी कि यदि सेवा समाप्ति को बहाल नहीं किया गया तो वह पुनः आंदोलन पर चली जायेगी.

जिला प्रशासन को सौैंपे गये ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने  बताया कि मध्यप्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संगठन के आव्हान पर जिले में विगत 16 मार्च से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा मानदेय वृद्धि सहित अन्य मांगो को लेकर एक माह से ज्यादा समय तक की गई कामबंद हड़ताल के दौरान 13 अप्रैल प्रभारी परियोजना अधिकारी द्वारा ग्रामीण परियोजना एवं शहरी परियोजना से पांच कार्यकर्ताओं रूबिना अली, गायत्री सोनकर, योगिता कावड़े, जीरा कावरे एवं गीता बागड़े कार्यकर्ता को विभागीय तौर पर सेवा समाप्त कर दिया गया था. जबकि इससे पूर्व नियमानुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को ना तो कोई सूचना दी गई और ना ही नोटिस दिया गया, सीधे सेवा समाप्त कर दी गई. जबकि उस आंदोलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं सहायिकायें भी थी. चूंकि प्रदेश स्तर की हड़ताल मंत्री भूपेन्द्रसिह के मौखिक आश्वासन पर स्थगित कर दी गई थी. वहीं बालाघाट मंे कलेक्टर के आदेश पर हड़ताल को स्थगित कर दिया गया था. कलेक्टर साहब ने मौखिक आदेश में कहा था कि सेवा समाप्त की गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बहाल कर दिया जायेगा, लेकिन अब तक बहाली नहीं हो सकी है. जिसे देखते हुए कार्यकर्ता एवं सहायिकाओें में आक्रोश है, यदि जल्द ही बहाल नहीं किया जाता है तो वह आंदोलन के लिए मजबूर होगी. इस दौरान बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थी.


Web Title : DEMAND FOR RESTORATION OF FIVE ANGANWADI WORKERS, ANGANWADI WORKERS AND HELPERS SUBMIT MEMORANDUM